Uncategorized

Stocks to Buy: आज Redington और CCL Products समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्‍नल

Stocks to Buy: आज Redington और CCL Products समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्‍नल

Last Updated on November 7, 2025 7:23, AM by Khushi Verma

Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर गुरुवार को गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक लुढ़ककर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 148.14 अंक टूटकर 83,311.01 अंक पर पहुंचा था। वहीं,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 87.95 अंक की गिरावट के साथ 25,509.70 अंक पर बंद हुआ था।

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 148 अंक लुढ़का था। वहीं, निफ्टी 87 अंक के नीचे पहुंचा था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की पूंजी निकासी के अलावा एशियाई बाजारों में कमजोर रुझानों के बीच घरेलू बाजार में यह गिरावट आई थी। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 148.14 अंक यानी 0.62 फीसदी टूटकर 83,311.01 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 83,237.65 अंक तक नीचे चल गया था। इसी तरह 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 87.95 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 25,509.70 अंक पर पहुंचा था।सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में पावर ग्रिड, इटर्नल, बीईएल, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, और एनटीपीसी प्रमुख रूप से नुकसान में रही थीं। दूसरी तरफ, फायदे में रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, रिलायंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अल्‍ट्रा टेक सीमेंट शामिल थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Redington, International Gemmological Institute, CCL Products, Bajaj Holdings, Astral Tech, Gujarat Pipavav Port और Asian Paints हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Netweb Technologies, Delhivery, BEML, Aditya Birla Retail, Blue Star, Grasim Industries और Indian Hotels. के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई ह

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top