Last Updated on November 7, 2025 21:48, PM by Pawan
Kalyan Jewellers Q2 Results: चालू वित्त वर्ष 20226 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 केरल के त्रिसूर की ज्वैलरी रिटेलर कल्याण ज्वैलर्स के लिए धमाकेदार रही। सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में कल्याण ज्वैलर्स का न सिर्फ मुनाफा लगभग डबल हो गया बल्कि रेवेन्यू भी 29% से अधिक बढ़ गया। कल्याण ज्वैलर्स ने सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजों का ऐलान आज इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद किया। आज इसके शेयरों की बात करें तो बीएसई पर यह दिन के आखिरी में 0.05% की मामूली बढ़त के साथ ग्रीन जोन में ₹512.75 (Kalyan Jewellers Share Price) पर बंद हुआ। हालांकि नतीजे आने के पहले घरेलू मार्केट में मुनाफावसूली की आंधी में यह 2.22% टूटकर ₹501.10 तक आ गया था। हालांकि इस निचले स्तर से यह 3.52% उछलकर ₹518.75 के इंट्रा-डे हाई तक भी पहुंचा था।
Kalyan Jewellers Q2 Results: खास बातें
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंसालिडेटेड लेवल पर कल्याण ज्वैलर्स का शुद्ध मुनाफा ₹130.33 करोड़ से 99.89% बढ़कर ₹260.51 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹6051.62 करोड़ से 29.70% बढ़कर ₹7856.03 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कल्याण ज्वैलर्स का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 55.83% बढ़कर ₹497.1 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 5.3% से 6.3% पर पहुंच गया।
चार साल पहले हुई थी स्टॉक मार्केट में एंट्री
कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में करीब चार साल पहले 26 मार्च 2021 को एंट्री हुई थी। आईपीओ निवेशकों को ₹1,174.82 करोड़ के आईपीओ के तहत ₹87 के भाव पर शेयर जारी हुए थे। आईपीओ को 2.61 गुना बोली मिली थी। लिस्टिंग के दिन शेयरों का परफॉरमेंस फीका रहा और पहले दिन इंट्रा-डे ₹81 का हाई लेवल ही छू पाया और आईपीओ निवेशक घाटे में ही रहे। अब पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करे तो कल्याण ज्वैलर्स के शेयर पिछले साल 2 जनवरा 2025 को ₹794.60 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह दो महीने में 49.76% फिसलकर 11 मार्च 2025 को ₹399.20 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
कल्याण ज्वैलर्स में किसकी कितनी हिस्सेदारी?
सितंबर 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से कल्याण ज्वैलर्स में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 62.78% है। वहीं पब्लिक शेयरहोल्डर्स में बात करें तो इसमें 29 म्यूचुअल फंड्स की 13.55%, 13 बीमा कंपनियों की 0.22% और ₹2 लाख तक के निवेश वाले 7,04,225 खुदरा निवेशकों की 6.41% हिस्सेदारी है। विदेशी निवेशकों को भी यह शेयर काफी पसंद है और उनकी हिस्सेदारी 14.12% है। म्यूचुअल फंड कैटेगरी में मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड की इसमें 9.17% और फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलकैप फंड की 1.31% हिस्सेदारी है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।