Last Updated on November 7, 2025 16:06, PM by Pawan
Hindalco Industries September Quarter Results: आदित्य बिड़ला ग्रुप की एल्यूमीनियम कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 4741 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 3909 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 66058 करोड़ रुपये रहा। यह सितंबर 2024 तिमाही के रेवेन्यू 58203 करोड़ रुपये से लगभग 13.5 प्रतिशत ज्यादा है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि सितंबर 2025 तिमाही में उसके कुल खर्च 60050 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 53121 करोड़ रुपये के थे। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 34.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
शेयर में तेजी
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर में 7 नंवबर को तेजी है। बीएसई पर दिन में शेयर पिछले बंद भाव से लगभग 2 प्रतिशत तक उछलकर 802.75 रुपये के हाई तक गया। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1.78 लाख करोड़ रुपये है। शेयर 6 महीनों में 24 प्रतिशत और 3 महीनों में 15 प्रतिशत मजबूत हुआ है।