Last Updated on November 7, 2025 20:16, PM by Pawan
Bajaj Auto Q2 Results: बजाज ऑटो ने शुक्रवार 7 नंवबर को मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा शुद्ध मुनाफा 24% बढ़कर 2,480 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,005 करोड़ रुपये रहा था।
वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 14% बढ़कर 14,922 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 13,127 करोड़ रुपये था। बजाज ऑटो ने बताया कि यह बढ़ोतरी बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और अब तक की सबसे अधिक स्पेयर पार्ट्स बिक्री के कारण हुई।
EBITDA पहली बार ₹3,000 करोड़ के पार
EV सेगमेंट में Chetak की वापसी
बजाज ऑटो ने बताया कि सितंबर तिमाही के दौरान सप्लाई बाधित रही, लेकिन Chetak EV ने अक्टूबर में मार्केट लीडरशिप दोबारा हासिल कर ली। बयान में कहा गया “जुलाई-अगस्त में सप्लाई 50% तक सीमित थी, लेकिन सितंबर में वैकल्पिक उपायों से उत्पादन सामान्य हुआ और Chetak ने बाजार में अपनी स्थिति मजबूत की।”
मजबूत बैलेंस शीट और निवेश
Bajaj Auto ने कहा कि उसकी बैलेंस शीट मजबूत बनी हुई है, जिसमें ₹14,244 करोड़ की सरपल्स राशि है। कंपनी ने शेयरधारकों को 5,864 करोड़ रुपये डिविडेंड के रूप में बांटे और 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी अपनी सहायक कंपनियों में निवेश की।
शेयर बाजार में हलचल
Bajaj Auto के शेयर शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ 8,717 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। कंपनी ने नतीजे शेयर बाजार का कारोबारबंद होने के बाद जारी किए। ऐसे में निवेशक सोमवार (10 नवंबर) को बाजार खुलने पर इन नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।