Last Updated on November 7, 2025 11:43, AM by Khushi Verma
Piramal Finance Share Price: नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज (NBFC) पीरामल फाइनेंस के शेयरों की आज घरेलू स्टॉक मार्केट में करीब 12% प्रीमियम पर एंट्री हुई। इसके शेयर घरेलू मार्केट में बिना आईपीओ के लिस्ट हुए हैं। बता दें कि करीब डेढ़ महीना पहले इसकी पैरेंट एनबीएफसी पीरामल एंटरप्राइजेज के शेयरों का आखिरी बार बीएसई पर 22 सितंबर 2025 को हुआ था। इसके बाद इसकी पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडिरी पीरामल फाइनेंस के साथ विलय के बाद इसकी पीरामल फाइनेंस के रूप में फिर से घरेलू मार्केट में बीएसई पर ₹1270.00 पर एंट्री हुई। फिलहाल बीएसई पर यह ₹1319.50 के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह ₹1328.00 तक पहुंचा था। 22 सितंबर 2025 को पीरामल एंटरप्राइजेज के शेयर ₹1124.60 पर बंद हुए थे यानी कि आज पीरामल फाइनेंस के शेयर करीब 12% प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं।