Last Updated on November 6, 2025 9:42, AM by Khushi Verma
Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष चतुर्वेदी
Q2 में आय 99 करोड़ से बढ़कर 151 करोड़ रुपये पर पहुंचा। 269 करोड़ के घाटे के मुकाबले 29 करोड़ का मुनाफा हुआ।
LMW(Lakshmi Machine Works)
सालाना आधार पर मुनाफा 25 करोड़ रुपये से घटकर 41 करोड़ रुपये पर रहा। आय `769 करोड़ रुपये से बढ़कर 822 करोड़ रुपये पर रही।
DGFT ने कंपनी को कंसल्टेंसी/सर्विस एजेंसी चुना। गोल्ड रेट टैरिफ कोटा के ई-ऑक्शन के लिए चुना।
दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 373 करोड़ से बढ़कर 514 करोड़ रुपये पर पहुंची। जबकि घाटा 84 करोड़ रुपये से घटकर `52 करोड़ रुपये पर रहा।
आय 705 करोड़ से बढ़कर 815 करोड़ रुपये पर रही जबकि 14 करोड़ के घाटे के मुकाबले 6 करोड़ का मुनाफा हुआ।
एस्ट्रल ने साल-दर-साल 20.6% की मज़बूत वॉल्यूम वृद्धि दर्ज की, साथ ही 60/260 आधार अंकों का मार्जिन विस्तार साल-दर-साल/तिमाही आधार पर हुआ।
मुनाफा 104.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 115 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय `542 करोड़ रुपये से बढ़कर 550.2करोड़ रुपये पर पहुंचा।
Garuda construction-Green
कंपनी को `1416 करोड़ का ऑर्डर मिला।
Kalpataru Projects -Green
10 हफ्ते के कंसोलिडेशन से ब्रेकआउट मिला है।