Last Updated on November 6, 2025 17:52, PM by Khushi Verma
LIC Q2 Results: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने गुरुवार 6 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा पिछले साल से 32 फीसदी बढ़कर 10,053.39 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 7,620.86 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का नेट प्रीमियम इनकम सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 5.5 फीसदी बढ़कर 1.26 लाख करड़ रुपये रहा। वहीं इसका सॉल्वेंसी रेशियो बढ़कर 2.13 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.98 फीसदी रहा था।