Markets

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशियाई बाजारों में तेजी, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा टैरिफ मामला

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशियाई बाजारों में तेजी, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा टैरिफ मामला

Last Updated on November 6, 2025 9:43, AM by Khushi Verma

Global Market : गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिला। एशिया भी मजबूत हुआ। कल अमेरिकी INDICES में रिकवरी दिखी। तीनों अहम इंडेक्स करीब आधा परसेंट ऊपर बंद हुए। मंगलवार को सेमीकंडक्टर शेयरों में दबाव दिखा। 500 बिलियन डॉलर का मार्केट कैप साफ हुआ। Dow Jones 225 अंक बढ़कर 47,311.00, S&P 500 0.37% ऊपर 6,796.29, और Nasdaq Composite 0.65% चढ़कर 23,499.80 पर पहुंचा। AI वैल्यूएशन को लेकर आई हाल की बिकवाली के बाद निवेशकों ने दोबारा भरोसा जताया है।

US में घटेगी ब्याज दर?

दिसंबर में 0.25% कटौती की उम्मीद घटी है। पहले 68% लोग कटौती की उम्मीद कर रहे थे लेकिन अब 61% लोगों को 0.25% कटौती की उम्मीद है।

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के “असीमित टैरिफ अधिकार” पर ऐतिहासिक बहस हुई। अदालत में कई जजों ने ट्रंप के इस दावे पर संदेह जताया कि वह विदेशी व्यापार पर बिना सीमा के टैरिफ लगा सकते हैं। हालांकि कुछ जजों ने यह संकेत भी दिया कि राष्ट्रपति को विदेशी व्यापार को “रेगुलेट” करने की कुछ छूट दी जा सकती है। बहस के केंद्र में था सवाल — क्या ट्रंप के टैरिफ आर्थिक हथियार हैं या जनता पर लगाया गया टैक्स?

SC में बोले सॉलिसिटर जनरल

अमेरिकी सॉलिसिटर जनरल जॉन सॉयर ने कहा कि टैरिफ एक रेगुलेटरी कदम है। ये आय बढ़ाने वाला नहीं है। आय का बढ़ना आकस्मिक है।

SC की ट्रंप को खरी खरी

SC ने कहा कि इससे अमेरिकी नागरिकों को पैसे मिल रहे हैं। टैरिफ से देश को कोई फायदा नहीं हो रहा है। ट्रंप को छोड़ किसी राष्ट्रपति ने ऐसा नहीं किया। ट्रंप ने इमरजेंसी अधिकारों का इस्तेमाल किया। 1977 में कानून बनने के बाद पहली बार इस्तेमाल किया। ट्रंप की कार्रवाई जनप्रतिनिधियों से सत्ता छीनने की एक तरफा चाल है।

ट्रंप टैरिफ का क्या होगा?

टैरिफ जारी रहा तो अमेरिकी की आय बढ़ेगी। 2035 तक $3 लाख करोड़ की अतिरिक्त आय मिलेगी। FY2025 के Q2 में $151 बिलियन की कस्टम ड्यूटी मिली। पिछले साल की तुलना में 300% ज्यादा कस्टम ड्यूटी मिली।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 84.50अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 50,870.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 1.13 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.06 फीसदी चढ़कर 28,011.72 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.69 फीसदी की बढ़त के साथ 26,375.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.62 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 4,004.25 के स्तर पर दिख रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top