Last Updated on November 6, 2025 17:52, PM by Khushi Verma
GIC हाउसिंग फाइनेंस ने 6 नवंबर, 2025 को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर ₹175 करोड़ के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) आवंटित किए हैं।
बोर्ड द्वारा 16 मई, 2025 के अपने प्रस्ताव के अनुसार, ₹1,00,000 के फेस वैल्यू वाले 17,500 NCDs को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर कुल ₹175 करोड़ में जारी किया गया।
इन NCDs को BSE लिमिटेड पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है।
यह जानकारी आपकी जानकारी और रिकॉर्ड के लिए है।