Business

Britannia Q2 results: FMCG दिग्गज का मुनाफा 34% बढ़ा, नए CEO की नियुक्ति को मंजूरी

Britannia Q2 results: FMCG दिग्गज का मुनाफा 34% बढ़ा, नए CEO की नियुक्ति को मंजूरी

Last Updated on November 6, 2025 3:39, AM by Pawan

Britannia Q2 results: फूड और FMCG सेक्टर की दिग्गज Britannia Industries ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। स्थिर इनपुट कीमतों और सख्त कॉस्ट मैनेजमेंट के चलते कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों बढ़े हैं। कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में ₹689.95 करोड़ रहा। पिछले साल यह ₹514.41 करोड़ था, यानी 34% की बढ़ोतरी।

रेवेन्यू में भी उछाल

ब्रिटानिया का ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 3.6% बढ़कर ₹4,664.51 करोड़ हुआ। यह पिछले साल ₹4,500.84 करोड़ था। यह ग्रोथ मुख्य रूप से बेकरी और बिस्किट पोर्टफोलियो की स्थिर मांग से आई।

साथ ही रस्क, वेफर और क्रोसांट जैसी कैटेगरी में लगातार डबल डिजिट ग्रोथ देखी गई। ई-कॉमर्स बिक्री ने Fudge It Cakes, Pure Magic Stars, Jim Jam और Little Hearts जैसे उत्पादों की घरेलू खपत को भी बढ़ावा दिया।

कंसोलिडेटेड रिजल्ट

कंसोलिडेटेड लेवल पर रेवेन्यू 4.1% बढ़कर ₹4,752 करोड़ हुआ। वहीं, शुद्ध मुनाफा 23% बढ़कर ₹655 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹531.55 करोड़ था। टैक्स से पहले मुनाफा (PBT) ₹912.75 करोड़ रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह ₹694.85 करोड़ था।

मैनेजमेंट की प्रतिक्रिया

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव वाइस-चेयरमैन, MD और CEO ने वरुण बेरी कहा कि यह तिमाही संतुलित ग्रोथ को दिखाती है। हालांकि, कुछ समय के लिए थोड़ी दिक्कतें भी दिखी।

Berry ने यह भी कहा कि GST रेट में हालिया सुधार से मांग को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, मार्केट सेंटीमेंट में भी सुधार होगा। GST बदलावों के कारण सप्लाई चेन, व्यापार और चैनलों में अस्थायी चुनौतियां आईं। इसका असर तिमाही के अंतिम हिस्से में देखा गया, लेकिन आने वाली तिमाही में यह धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगा।

नए CEO की नियुक्ति

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने रक्षित हारगवे (Rakshit Hargave) को चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने का अप्रूवल दिया है। यह शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है। रक्षित का कार्यकाल 15 दिसंबर 2025 से पांच साल की अवधि के लिए होगा।

ब्रिटानिया के शेयरों का हाल

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर मंगलवार को 1.61% उछाल के साथ 5,914 रुपये पर बंद हुए। बीते 6 महीने में स्टॉक ने 10.36% का रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 के दौरान शेयरों में 23.34% की तेजी आई है। कंपनी का मार्केट कैप 1.42 लाख करोड़ रुपये है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top