Markets

Ather Energy Shares: एथर एनर्जी के शेयर 11% तक टूटे, इन 2 कारणों से हुई भारी बिकवाली

Ather Energy Shares: एथर एनर्जी के शेयर 11% तक टूटे, इन 2 कारणों से हुई भारी बिकवाली

Last Updated on November 6, 2025 11:46, AM by Khushi Verma

Ather Energy Shares: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी के शेयरों में गुरुवार 6 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर कारोबार शुरू होते ही 11% तक लुढ़क गए। यह गिरावट कंपनी के कुछ शेयरधारकों के लिए लॉक-इन पीरियड की अवधि खत्म होने और स्टॉक में एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद देखने को मिली।

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने एक रिपोर्ट में बताया कि एथर एनर्जी के करीब 16.23 करोड़ शेयरों से लॉक-इन पीरियड अब खत्म हो गया है। यानी ये शेयर अब ओपन मार्केट में खरीद-बेचने के लिए योग्य हो गए हैं। ये कंपनी की कुल हिस्सेदारी का करीब 44% हैं। नुवामा के मुताबिक, मंगलवार के बंद भाव के आधार पर इन शेयरों की कुल वैल्यू लगभग 10,800 करोड़ रुपये बैठती है।

प्रमोटर्स और निवेशकों की हिस्सेदारी

सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, एथर एनर्जी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 41.22% है, जो जून तिमाही के 42.09% से थोड़ी कम है। वहीं म्यूचुअल फंडों के पास कंपनी की लगभग 12.4% हिस्सेदारी है, जिसमें SBI म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड और Invesco MF प्रमुख निवेशक हैं।

इसके अलावा, नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) के पास 4.67% और इंडिया जापान फंड के पास कंपनी की 5.67% हिस्सेदारी है। करीब 1.4 लाख रिटेल निवेशकों के पास भी कंपनी के लगभग 4.63% शेयर हैं। रिटेल निवेशक उन्हें कहते हैं, जिनकी कुल शेयर कैपिटल 2 लाख रुपये से कम होती है।

856 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील

लॉक-इन खत्म होने के साथ ही एथर एनर्जी के शेयरों में गुरुवार को एक बड़ी ब्लॉक डील भी हुई। इस डील में कंपनी के लगभग 1.4 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जो कंपनी की 3.66 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। यह लेनदेन औसतन 630 रुपये प्रति शेयर की दर से हुआ और कुल डील की वैल्यू 856.2 करोड़ रुपये आंकी गई।

शेयरों में तेज उतार-चढ़ाव

शुरुआती गिरावट के बाद शेयरों में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली और दोपहर के कारोबार में एथर एनर्जी के शेयर 624.3 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। हालांकि यह अब भी मंगलवार के बंद भाव से करीब 6.4% नीचे है। हालांकि, साल 2025 की शुरुआत से अब तक यह स्टॉक करीब 106% बढ़ चुका है। यानी इस गिरावट के बावजूद इस साल अब तक इसकी वैल्यू दोगुनी से ज्यादा हो चुकी है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top