Markets

Stocks To Buy: इन 4 शेयरों में मिल सकता है 29% तक रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने लगाया दांव

Stocks To Buy: इन 4 शेयरों में मिल सकता है 29% तक रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने लगाया दांव

Last Updated on November 5, 2025 17:53, PM by Khushi Verma

Stocks To Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों के लिए चार चुनिंदा शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है, जिनमें 29% तक रिटर्न की संभावना जताई गई है। इनमें VRL लॉजिस्टिक्स, टाइटन कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और ग्लैंड फार्मा के शेयर शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन चारों शेयरों को ‘Buy’ की रेटिंग दी है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि ये कंपनियां सेक्टर की मौजूदा चुनौतियों के बावजूद बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता रखती हैं और निवेशकों के लिए आकर्षक मौका पेश करती हैं।

1. वीआरएल लॉजिस्टिक्स (VRL Logistics)

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को ‘Buy’ रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 350 रुपये तय किया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 29.3 फीसदी तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे उसके अनुमानों के मुताबिक रहे हैं और मार्जिन स्थिर रहा है। मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि दूसरी छमाही से इसके वॉल्यूम में रिकवरी की उम्मीद है।

टाटा ग्रुप की इस कंपनी को भी मोतीलाल ओसवाल ने ‘Buy’ रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 4,500 रुपये कर दिया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 18 प्रतिशत तेजी की अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का ग्रोथ आउटलुक बेहतर हुआ है। हालांकि मार्जिन उसके अनुमान से कम रहा है। टाइटन कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 29% की कंसॉलिडेटेड सेल्स ग्रोथ दर्ज की।

3. महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra)

ब्रोकरेज ने इस शेयर को 4,122 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 15.1 प्रतिशत तेजी की अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा (PAT) 4,500 करोड़ रुपये रहा, जो हमारी उम्मीद से बेहतर है। बेहतर ऑटो और FES सेगमेंट मार्जिन्स तथा अधिक अन्य आय के कारण कंपनी का प्रदर्शन अनुमान से ऊपर रहा।

4. ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma)

मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को ‘Buy’ रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 2,310 रुपये तय किया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 20.8 फीसदी तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज ने कहा कि ग्लैंड फार्मा ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में रेवेन्यू उम्मीदों के मुताबिक दर्ज किया। हालांकि, कंपनी का EBITDA और PAT क्रमशः हमारी उम्मीद से 9% और 11% कम रहा। इसके बावजूद, कंपनी के पास सीमित प्रतिस्पर्धा वाले उत्पादों की मजबूत पाइपलाइन है, जो FY26 की दूसरी छमाही और FY27 में ग्रोथ को आगे बढ़ाएगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top