Markets

Stock Market: आज बंद रहेगा शेयर बाजार, BSE-NSE में नहीं होगा कारोबार, शाम 5 बजे खुलेगा MCX

Stock Market: आज बंद रहेगा शेयर बाजार, BSE-NSE में नहीं होगा कारोबार, शाम 5 बजे खुलेगा MCX

Last Updated on November 5, 2025 7:32, AM by Khushi Verma

Share Market Closed Today: भारतीय शेयर बाजार आज गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) के मौके पर आज पर बंद रहेंगे। बुधवार 5 नवंबर 2025 को बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों में ट्रेडिंग नहीं होगी, क्योंकि यह दिन देशभर में सिख धर्म के पहले गुरु गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। एक्सचेंजों के जारी हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार यह नवंबर महीने का इकलौता मार्केट हॉलिडे है।

MCX में 5 बजे से होगी ट्रेडिंग

गुरुपूरब के मौके पर देशभर में श्रद्धालु गुरुद्वारों में भजन-कीर्तन और लंगर का आयोजन कर रहे हैं। वहीं, कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स (MCX) में आज सुबह के सत्र में ट्रेडिंग बंद रहेगी, लेकिन शाम 5 बजे से एक्सचेंज में कारोबार फिर शुरू हो जाएगा। शेयर बाजारों में अब सामान्य कारोबार कल गुरुवार 6 नवंबर से दोबारा शुरू होगा।

साल की दूसरी आखिरी छुट्टी

यह छुट्टी साल 2025 की दूसरी आखिरी छुट्टी है। इसके बाद 25 दिसंबर गुरुवार को क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार फिर बंद रहेंगे। दोनों एक्सचेंज बीएसई और एनएसई उस दिन कोई ट्रेडिंग नहीं करेंगे।

बाजार का हाल

गुरुपूरब से पहले मंगलवार को बाजार में तेजी के बाद गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 519 अंक टूटकर 83,460 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 170 अंक फिसलकर 25,600 के नीचे पहुंच गया। पिछले चार कारोबारी सत्रों में से तीन में बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, साल 2025 में अब तक सेंसेक्स करीब 6% और निफ्टी लगभग 8% चढ़ चुके हैं, जो निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है। आज गुरु नानक जयंती पर शेयर बाजार में छुट्टी है। अब निवेशक कल से फिर से सामान्य कारोबार कर सकेंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top