Last Updated on November 5, 2025 14:24, PM by Pawan
Lenskart Solutions IPO: आईवियर कंपनी लेंसकॉर्ट सॉल्यूशंस के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। तीन दिन खुले इस आईपीओ को कुल 28.26 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। हालांकि लिस्टिंग से पहले कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आधा होकर 75 रुपये से 80 रुपये से घटकर 38 से 40 रुपये तक पहुंच गया है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि निवेशकों को लेंसकार्ट के शेयरों की लिस्टिंग पर 10 प्रतिशत से भी कम का रिटर्न मिल सकता है।
लेंसकार्ट के आईपीओ के लिए निवेशकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कंपनी को कुल 32.56 लाख से अधिक आवेदन मिले, जिससे इसे मिली कुल बोलियों की वैल्यू लगभग 1.13 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कंपनी को सबसे अधिक बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी में मिला, जिन्होंने अपने कोटे के लिए आरक्षित शेयरों को 40.35 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में 18.23 गुना सब्सक्रिप्शन देखा गया। रिटेल निवेशकों ने 7.54 गुना और कर्मचारियों ने 4.96 गुना आवेदन किया।
लेंसकार्ट का आईपीओ 31 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच खुला था। कंपनी ने अपने शेयरों की कीमत ₹382 से ₹402 प्रति शेयर तय की थी और निवेशक न्यूनतम 37 शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकते थे। इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने कुल 7,278 करोड़ रुपये जुटाए। इसमें से 2,150 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 5,128 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था।
अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीख
लेंसकार्ट के आईपीओ का अलॉटमेंट गुरुवार 6 नवंबर 2025 को फाइनल होगा, जबकि निवेशकों को अलॉटमेंट या रिजेक्शन की सूचना शुक्रवार, 7 नवंबर तक मिल जाएगी। इसके बाद कंपनी के शेयर सोमवार 10 नवंबर को बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होंगे।
अलॉटमेंट कैसे चेक करें?
निवेशक अपने अलॉटमेंट स्टेटस को दो तरीकों से देख सकते हैं। पहला, BSE की वेबसाइट के आईपीओ अलॉटमेंट पेज पर जाकर, और दूसरा, आईपीओ के रजिस्ट्रार MUFG की वेबसाइट पर आवेदन डिटेल्स भरके।
GMP में गिरावट
ग्रे मार्केट में लेंसकार्ट के शेयर का प्रीमियम लगातार गिर रहा है। जहां एक दिन पहले इसका GMP 75 से 80 रुपये था। वहीं अब यह 38 से 40 रुपये रह गया है। इससे यह संकेत मिलता है कि लिस्टिंग पर निवेशकों को सीमित मुनाफा (10% से कम) मिल सकता है।
ब्रोकरेज फर्मों की राय
ब्रोकरेज हाउसों ने लेंसकार्ट के IPO को लेकर मिलीजुली राय दी है। कुछ एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी की मजबूत ब्रांड वैल्यू और बढ़ते मार्केट शेयर को देखते हुए यह लंबी अवधि के निवेश के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। वहीं कुछ एनालिस्ट्स ने मौजूदा वैल्यूएशन को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
इस इश्यू के लीड मैनेजर्स में कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टैनली इंडिया, एवेंडस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, एक्सिस कैपिटल और इनटेंसिव फिस्कल सर्विसेज शामिल रहे, जबकि MUFG ने रजिस्ट्रार की भूमिका निभाई।
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।