Last Updated on November 4, 2025 7:24, AM by Khushi Verma
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते सोमवार को हल्की तेजी देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़कर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 39.78 अंक बढ़कर 83,978.49 अंक पर पहुंचा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 41.25 अंक की तेजी के साथ 25,763.35 अंक पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 में तेजी आई थी। वहीं, 14 टूटे थे। महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीएमपीवी, इटर्नल, एसबीआई, सनफार्मा में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई थी। वहीं, मारुति, आईटीसी, टीसीएस, एलएंडटी और बीईएल सबसे ज्यादा नुकसान में रहे थे।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Wockhardt, Vodafone Idea, Sterling & Wilson Renewable Energy, Gravita India, Schaeffler India, Shriram Finance और Jubilant Life हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Netweb Technologies, Reliance Power, Zensar Technologies, Aptus Value Housing Finance, JK Cement, Reliance Infrastructure और Poly Medicure के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।