Markets

Stocks News: तिमाही नतीजों के बाद इन 4 शेयरों को खरीदने की मची लूट, 18% तक उछले भाव

Stocks News: तिमाही नतीजों के बाद इन 4 शेयरों को खरीदने की मची लूट, 18% तक उछले भाव

Last Updated on November 4, 2025 17:49, PM by Khushi Verma

Stocks News: शेयर बाजार में आज 4 नवंबर को कुछ चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में उनके तिमाही नतीजों के चलते जोरदार तेजी देखने को मिली। इन शेयरों में 3M इंडिया, हिताची एनर्जी इंडिया, TBO टेक और थंगमयिल ज्वैलरी शामिल हैं। कारोबार के दौरान इन कंपनियों के शेयर 11% से लेकर 18% तक की तेजी देखने को मिली। सितंबर तिमाही के शानदार नतीजों के बाद निवेशकों ने इन शेयरों में जमकर खरीदारी की।

1. थ्रीएम इंडिया (3M India)

3M इंडिया के शेयरों में मंगलवार को 18% तक की भारी तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई। 3M इंडिया ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका रेवेन्यू पिछले साल से 14 फीसदी बढ़कर 1,266 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका शुद्ध मुनाफा इस दौरान 43 फीसदी बढ़कर 141 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

2. थंगामयिल ज्वैलरी (Thangamayil Jewellery)

थंगमयिल ज्वैलरी के शेयरों में भी मंगलवार को 16 प्रतिशत तक की तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद स्टॉक ने लगातार चौथे दिन बढ़त दर्ज की, और पिछले एक सप्ताह यह करीब 50% तक उछल चुका है। थंगामयिल ज्वैलरी ने सितंबर तिमाही में घाटे से उबरते हुए मुनाफे में शानदार वापसी की है।

ज्वैलरी कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसे 58.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 17.4 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। कंपनी का रेवेन्यू भी इस दौरान 45% बढ़कर 1,711 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,181 करोड़ रुपये रहा था।

3. हिताची एनर्जी इंडिया (Hitachi Energy India)

हिताची एनर्जी इंडिया के शेयरों में मंगलवार को 14 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी के उम्मीद से बेहतर नतीजों के बाद आई। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 405.6 फीसदी बढ़कर 264.4 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 23.3 फीसदी बढ़कर 1,915.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने बताया कि उसे सितंबर तिमाही के दौरान 2,217.1 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले, जो सालाना आधार पर 13.6 फीसदी की ग्रोथ है। इसके साथ ही कंपनी का कुल ऑर्डर बैकलॉग बढ़कर 29,412.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

4. टीबीओ टेक (TBO Tek)

TBO टेक के शेयरों में मंगलवार को 11% की तेजी देखने को मिली। कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे स्थिर रहे, जबकि रेवेन्यू और मुनाफे में अच्छी बढ़त देखी गई। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12.5 फीसदी बढ़कर 68 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 26 फीसदी बढ़कर 567.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि कंपनी का EBITDA मार्जिन घटकर 15.5 फीसदी पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 16.7% रहा था।

कंपनी ने बताया कि हाल ही में ‘क्लासिक वैकेशंस’ के अधिग्रहण से उसका अमेरिकी मार्केट में एक्सपोजर और औसत बिजनेस मेट्रिक्स बेहतर होंग

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top