Last Updated on November 4, 2025 7:26, AM by Khushi Verma
ओपनएआई ने एमेजॉन डॉट कॉम की क्लाउड सर्विसेज खरीदने के लिए 38 अरब डॉलर की डील की है। पिछले हफ्ते रीस्ट्रक्चरिंग के बाद इसे ओपनएआई का बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे ओपनएआई को अपने प्लान को पूरे करने में मदद मिलेगी। ओपनएआई के एआई टूल चैटजीपीटी का दुनियाभर में इस्तेमाल हो रहा है। इस डील का ऐलान 3 नवंबर को हुआ। इसका असर एमेजॉन के शेयरों पर देखने को मिला। अमेरिकी शेयर बाजार में एमेजॉन के शेयर 4.53 फीसदी के उछाल के साथ 255.26 डॉलर पर पहुंच गए। एनवीडिया के शेयरों में भी तेजी दिखी।
Amazon Web Services ओपनएआई को एनवीडिया के लाखों ग्राफिक्स प्रोसेसर्स का एक्सेस देगी। इससे OpenAI को अपने ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल्स को रन करने में मदद मिलेगी। इस डील से अपनी क्षमता बढ़ाने की एआई इंडस्ट्री की चाहत का पता चलता है। ओपनएआई जैसी एआई कंपनियां अपनी कंप्यूटिंग पावर बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। वे ऐसा सिस्टम बनाना चाहती हैं जिसकी बौद्धिक क्षमता इनसान से ज्यादा हो।
OpenAI ने अपने AI मॉडल्स को ताकतवर बनाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर 1.4 लाख करोड़ डॉलर खर्च करने का प्लान बनाया है। इसे एआई इंडस्ट्री में बहुत बड़े निवेश के रूप में देखा जा रहा है। ओपनएआई के सीईओ सैम एल्टमैन ने कहा है कि उनकी कंपनी 1.4 लाख करोड़ डॉलर के निवेश से 30 गीगावॉट की कंप्यूटिंग रिसोर्सेज तैयार करेगी। यह 2.5 करोड़ अमेरिकी घरों की पावर कंजम्प्शन के बराबर है। इस डील से एमेजॉन का भरोसा अपनी क्लाउड यूनिट (एमेजॉन वेब सर्विसेज) में बढ़ेगा।
एमेजॉन की क्लाउड यूनिट को लेकर कुछ इनवेस्टर्स ने चिंता जताई थीं। उनका मानना था कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दौड़ में यह माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी कंपनियों से पिछड़ गई है। लेकिन सितंबर तिमाही में अच्छी ग्रोथ से यह चिंता काफी हद तक दूर हो गई है। ओपनएआई एमेजॉन वेब सर्विसेज के कंप्यूटिंग पावर का इस्तेमाल तुरंत शुरू कर देगी।
इस डील के तहत एमेजॉन ओपनएआई को सर्विस ऑफर करने के लिए लाखों चिप्स का इस्तेमाल करेगी। इनमें एनवीडिया के जीबी200 और जीबी300 एआई एक्सीलरेटर्स भी शामिल होंगे। ओपनएआई के सीईओ सैम एल्टमैन ने कहा, “एमेजॉन की एडब्ल्यूएस के साथ पार्टनरशिप से कंप्यूट ईकोसिस्टम को मजबूत मिलेगी। इससे कंपनी सभी के लिए एडवान्स एआई ऑफर कर सकेगी।” इस डील से एनवीडिया के शेयरों में भी 3 नवंबर को उछाल देखने को मिला। कंपनी का शेयर 2.85 फीसदी उछाल के साथ 208.28 डॉलर पर चल रहा था।