Last Updated on November 4, 2025 9:41, AM by Khushi Verma
Nifty Trade setup for November 4: 3 नवंबर को निफ्टी में कोई फॉलो-थ्रू बिकवाली नहीं देखने को मिली जिससे कारोबारी सत्र का अंत मामूली बढ़त के साथ हुआ। इंडेक्स 20-डे और 50-डे ईएमए के साथ-साथ बोलिंगर बैंड की मिडलाइन से ऊपर कारोबार करता रहा, लेकिन डेली चार्ट पर लोअर हाई, लोअर लो फॉर्मेशन और RSI में बियरिश का क्रॉसओवर जारी रहा। ऐसे में जब तक सभी इंडीकेटर पॉजिटिव नहीं हो जाते, तब तक बाजार में कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी के लिए 25,700-25,600 का जोन अहम सपोर्ट के रूप में काम करेगा। इसके नीचे जाने पर अगला बड़ा सपोर्ट 25,500 पर होगा। बाजार जानकारों का कहना है कि ऊपर की ओर 25,900-26,000 के जोन में निफ्टी के लिए रेजिस्टेंस दिख रहा है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,677, 25,640 और 25,580
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,798, 25,835 और 25,895
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 58,225, 58,350 और 58,552
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 57,820, 57,695 और 57,493
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 58,739, 60,148
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 57,394, 56,662
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
मंथली बेसिस पर 26,000 की स्ट्राइक पर 2 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
25,700 की स्ट्राइक पर 1.35 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 58,000 की स्ट्राइक पर 10.76 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
58,000 की स्ट्राइक पर 18.49 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
बाजार में संभावित उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया VIX इंडिया VIX, लगातार छठे सत्र में ऊपर की ओर बढ़ता दिखा, कल इंट्राडे में यह 200-डे EMA को छूकर 4.22 फीसदी बढ़कर 12.67 पर पहुंच गया, जो 30 जून के बाद से इसका उच्चतम क्लोजिंग लेवल है। यह बाजार में बढ़ती सतर्कता को दर्शाता है। अगर VIX 13 से ऊपर जाता है और बना रहता है, तो आने वाले सत्रों में तेजड़ियों को और भी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 3 नवंबर को बढ़ कर 0.78 पर रहा,जबकि पिछले सत्र में यह 0.64 था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं