Last Updated on November 4, 2025 17:47, PM by Khushi Verma
Stock market : 4 नवंबर को भारतीय बाज़ार में गिरावट देखने को मिली और निफ्टी सभी सेक्टरों में आई बिकवाली के चलते 25,600 के नीचे बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 519.34 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,459.15 पर और निफ्टी 165.70 अंक या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,597.65 पर बंद हुआ। आज लगभग 1543 शेयरों में तेजी रही, 2439 शेयरों में गिरावट देखने को मिला और 152 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी में सबसे ज़्यादा गिरावट पावर ग्रिड कॉर्प, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, बजाज ऑटो, इटरनल के शेयरों में रही, जबकि बढ़त वाले शेयरों में टाइटन कंपनी, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ, एमएंडएम शामिल रहे।
कंज्यूमर ड्यूरेबल और टेलीकॉम को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, पावर, रियल्टी, पीएसयू इंडेक्स 0.5-1% नीचे बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.2% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7% गिरा।
तकनीकी नजरिए से देखें तो आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार में वर्तमान ठहराव एक कंसोलीडेशन फेज है। बाजार नई तेजी के लिए तैयार हो रहा। इस तेजी का फायदा उठाने के लिए इस समय खरीदारी के अच्छे मौके नजर आ रहे हैं। उनका मानना कि निफ्टी इस महीने में धीरे-धीरे अपने ऑलटाइम हाई 26,300 की ओर बढ़ता नजर आएगा। 26,100 और 26,700 के बीच चल रहा कंसोलीडेशन बाजार के ब्रॉडर स्ट्रक्चरल अपट्रेंड का ही हिस्सा है। यह कंसोलीडेशन पूरा होने के बाद बाजार फिर से रफ्तार पकड़ेगा।
बोनान्ज़ा में रिसर्च एनालिस्ट अभिनव तिवारी की राय है कि बाजार की आगे की दिशा तय करने में ग्लोबल इंवेट्स और विदेशी निवेश की स्थिति का अहम योगदान होगा। ऐसे में बाजार में वोलैटिलिटी बनी रहने की संभावना है। इस सप्ताह के अंत में आने वाले कंपनियों के नतीजों और गुरु नानक जयंती की छुट्टी के कारण इस छोटे हफ्ते में बाजार में नकदी का प्रवाह प्रभावित हो सकता जिससे हमें कारोबारी सेशन के दौरान तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि निफ्टी के लिए 25,480-25,440 के जोन में अहम सपोर्ट दिख रहा है। उसके बाद 25,310 पर बड़ा सपोर्ट होगा। ऊपर की ओर इसके लिए 25,820-25,840 पर रेजिस्टेंस है। 25,840 से ऊपर जाने पर निफ्टी में 25,960 का स्तर देखने को मिल सकता है। बैंक निफ्टी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी ने तुलनात्म रूप से बेहतर प्रदर्शन जारी रखा और पीएसयू बैंकों में आई खरीदारी के बीच डेली चार्ट पर यह सीमित दायरे में बना रहा। आगे चलकर, 57,450-57,400 का जोन बैंक निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट का काम करेगा। जबकि, ऊपर की तरफ इसके लिए 58,250-58,350 के आसपास रेजिस्टेंस है। 58,350 से ऊपर का ब्रेकआउट शॉर्ट टर्म में इंडेक्स को 58,800 की ओर ले जा सकता है।