Markets

LIC ने सितंबर तिमाही में खरीदे ₹21,700 करोड़ के शेयर, यस बैंक समेत इन 13 स्टॉक्स में पहली बार किया निवेश

LIC ने सितंबर तिमाही में खरीदे ₹21,700 करोड़ के शेयर, यस बैंक समेत इन 13 स्टॉक्स में पहली बार किया निवेश

Last Updated on November 4, 2025 11:42, AM by Khushi Verma

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सितंबर तिमाही के दौरान शेयर बाजार में कई बड़े निवेश किए हैं। विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली और शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच LIC ने मजबूती से खरीदारी की। इससे शेयर मार्केट को सपोर्ट मिला और उसमें स्थिरता आई। LIC ने सितंबर तिमाही के दौरान शेयर बाजार में 21,700 करोड़ रुपये से भी अधिक की शुद्ध खरीदारी की। इस दौरान कंपनी ने 76 सूचीबद्ध कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। 81 में कटौती की और 13 नई कंपनियों में पहली बार निवेश किया।

हालांकि इस दौरान 31 कंपनियों के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से LIC का नाम गायब हो गया है। यह स्पष्ट नहीं है कि LIC ने इन सभी 31 कंपनियों में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है या अपनी हिस्सेदारी घटाकर 1% से नीचे कर दी है।

पोर्टफोलियो वैल्यू में हल्की गिरावट

किन कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी?

LIC का सबसे बड़ा दांव स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पर रहा, जहां उसने 6.42 करोड़ अतिरिक्त शेयर खरीदे, जिनकी कीमत करीब 5,599 करोड़ रुपये है। इसने सन फार्मास्यूटिकल्स और HCL टेक्नोलॉजीज में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई और इनमें क्रमशः 3,226 करोड़ रुपये और 2,939 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

बाकी कंपनियों की बात करें तो LIC ने पिडिलाइट इंडस्ट्रीज में 2,234 करोड़ रुपये, कोल इंडिया में 2,119 करोड़ रुपये, NTPC में 1,992 करोड़ रुपये, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स में 1,904 करोड़ रुपये, सिप्ला में 1,686 करोड़ रुपये और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में 1,654 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदी।

LIC ने इन कंपनियों में पहली बार खरीदी हिस्सेदारी

LIC ने सितंबर तिमाही के दौरान कई नए दांव भी लगाए। सबसे बड़ा नया निवेश बीएसई (BSE Ltd) में किया गया, जहां LIC ने 2.28 करोड़ शेयर ₹4,637 करोड़ में खरीदे। बीमा कंपनी ने इसके अलावा यस बैंक में 2,653 करोड़ रुपये और ABB इंडिया में 2,424 करोड़ रुपये, वरुण बेवरेजेज में 1,982 करोड़ रुपये, श्रीराम फाइनेंस में 1,492 करोड़ रुपये और पर्सिस्टेंट सिस्टम्स में 819 करोड़ रुपये निवेश किए।

LIC ने सितंबर तिमाही में किन शेयरों में निवेश किए इसे आप नीचे चार्ट में भी देख सकते हैं-

किन कंपनियों में घटाई हिस्सेदारी?

LIC ने सितंबर महीने में सबसे अधिक निकासी HDFC बैंक में की। बीमा कंपनी ने HDFC बैंक के 3,130 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके अलावा इसने ICICI Bank में 2,338 करोड़ रुपये, लार्सन एंड टुब्रो (L&T) में 2,243 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल में 2,205 करोड़ रुपये, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2,149 करोड़ रुपये, मारुति सुजुकी में 2,052 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक में 1,994 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेची।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top