IPO

Lenskart IPO: आज है लेंसकार्ट के ₹7,278 करोड़ के इश्यू का अंतिम दिन, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए क्या आपको लगाना चाहिए दांव?

Lenskart IPO: आज है लेंसकार्ट के ₹7,278 करोड़ के इश्यू का अंतिम दिन, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए क्या आपको लगाना चाहिए दांव?

Last Updated on November 4, 2025 11:41, AM by Pawan

Lenskart IPO: आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस का IPO आज यानी 4 नवंबर को बंद हो रहा है। ₹7,278.02 करोड़ जुटाने के लक्ष्य वाले इस IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जो 2.01 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। अपने अंतिम दिन में भी इस पब्लिक ऑफर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पॉजिटिव बना हुआ है। हाई वैल्यूएशन की चिंताओं के बावजूद लेंसकार्ट को सभी श्रेणियों के निवेशकों से मजबूत डिमांड देखने को मिली है।

IPO की पूरी डिटेल्स

यह ऑफर ₹2,150 करोड़ के नए शेयर जारी करने और ₹5,128.02 करोड़ मूल्य के ऑफर फॉर सेल (OFS) से मिलकर बना है। IPO का प्राइस बैंड ₹381 से ₹402 है, जिसमें रिटेल निवेशक 37 शेयरों के एक लॉट के लिए न्यूनतम ₹14,874 का निवेश कर सकते हैं। शेयरों का आवंटन 6 नवंबर को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है, और लिस्टिंग सोमवार, 10 नवंबर 2025 को BSE और NSE दोनों पर होने वाली है।

क्या है ग्रे मार्केट प्रीमियम का हाल?

जबसे लेंसकार्ट का आईपीओ खुला है इसके GMP में एक्शन देखने को मिला है। IPO खुलने के दिन के इसका GMP ₹95 यानी करीब 23.63% था, जो अंतिम दिन थोड़ा लुढ़क गया है। हालांकि इसके बाद भी ग्रे मार्केट में लेंसकार्ट के शेयर पॉजिटिव बने हुए हैं, जो लिस्टिंग गेन के प्रति बाजार के रुख को दिखाते है। फिलहाल इसका GMP ₹59 प्रति शेयर है जिससे बोली लगाने वाले निवेशकों को करीब 15% का लिस्टिंग गेन की संभावना है।

क्या आपको सब्सक्राइब करना चाहिए?

अधिकांश ब्रोकरेज फर्म कंपनी के दीर्घकालिक विकास की संभावनाओं के पक्ष में हैं, लेकिन हाई वैल्यूएशन को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं। रिलायंस सिक्योरिटीज ने कंपनी के मजबूत व्यापार मॉडल और विकास की संभावनाओं पर भरोसा जताते हुए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। SIMFS ने लेंसकार्ट के भारत के आईवियर बाजार में मजबूत विकास रनवे, टेक्नोलॉजी-सक्षम व्यापार मॉडल और वर्टिकली इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम पर जोर देते हुए इसे ‘उच्च जोखिम, उच्च क्षमता’ वाला अवसर बताया है और सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।

एसबीआई सिक्योरिटीज ने भी लेंसकार्ट के आईपीओ को लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी भारत के तेजी से बढ़ते और कम पैठ वाले आईवियर बाजार से लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है।

डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top