Last Updated on November 4, 2025 17:47, PM by Khushi Verma
Groww IPO: स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Groww का पब्लिक इश्यू मंगलवार यानी आज सब्सक्रिप्शन के खुल चुका है। बोली लगाने के पहले ही दिन इसे निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला है। ₹6,632.30 करोड़ के इस आईपीओ को पहले दिन 24% से ज्यादा सब्सक्राइब किया जा चुका है। NSE पर दोपहर 12:20 बजे तक उपलब्ध डेटा के अनुसार, 36.47 करोड़ शेयरों के मुकाबले 8.92 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। यह IPO 4 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 7 नवंबर तक चलेगा।
आईपीओ की पूरी डिटेल्स
कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹95-100 प्रति शेयर तय किया है, जिसका लक्ष्य ₹61,700 करोड़ से अधिक का वैल्यूएशन हासिल करना है। यह IPO 4 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 7 नवंबर तक चलेगा। शेयरों का आवंटन 10 नवंबर तक और लिस्टिंग 12 नवंबर को होने की उम्मीद है। IPO से प्राप्त आय का उपयोग मुख्य रूप से प्रौद्योगिकी विकास और व्यावसायिक विस्तार में निवेश के लिए किया जाएगा।
कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?
2016 में स्थापित Groww जून 2025 तक 12.6 मिलियन से अधिक एक्टिव ग्राहकों और 26% से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत की सबसे बड़ी स्टॉकब्रोकर कंपनी है। म्यूचुअल फंड क्षेत्र में FY25 में उद्योग के कुल SIP प्रवाह का 11.8% (₹34,000 करोड़) Groww के माध्यम से हुआ। SEBI द्वारा F&O नियमों को सख्त किए जाने के बावजूद Groww ने FY25 में ₹1,824 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुना वृद्धि है।
बता दें कि आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर सहित एंकर निवेशकों से ₹2,984 करोड़ जुटा लिए थे। इस आईपीओ में पीक XV, टाइगर कैपिटल और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला जैसे प्रमुख निवेशकों का समर्थन प्राप्त है।
ग्रे मार्केट प्रीमियम से क्या मिल रहे संकेत?
अनलिस्टेड मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म के अनुसार, ग्रे मार्केट में Groww के शेयर फिलहाल ₹17 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे, जो लिस्टिंग पर लगभग 17% के जबरदस्त मुनाफा का संकेत डे रहा है। हालांकि अभी ये रुझान है। इस आईपीओ की लिस्टिंग 12 नवंबर को होनी है तब तक इसका GMP कितना रहता है ये देखने वाली बात होगी