Last Updated on November 4, 2025 15:18, PM by Pawan
Bharti Airtel Share Price: भारती एयरटेल के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही धमाकेदार रही और ब्रोकरेज फर्म इसे लेकर आगे भी पॉजिटिव हैं। सितंबर 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे पर भारती एयरटेल के शेयर करीब 3% उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.99% की बढ़त के साथ ₹2114.95 पर है। इंट्रा-डे में यह 2.99% उछलकर ₹2135.75 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। पिछले साल 21 नवंबर 2024 को यह एक साल के निचले स्तर ₹1510.80 पर था जिससे एक साल से भी कम समय में यह 41.37% उछलकर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा।
Bharti Airtel के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?
चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में भारती एयरटेल का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 73.6% बढ़कर ₹6,792 करोड़ और रेवेन्यू 25.7% चढ़कर ₹52,145 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर यह 35.9% उछलकर ₹29,919 करोड़ पर पहुंच गया और इसका मार्जिन 57.4% हो गया। भारत में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में 22.6% बढ़कर ₹38,690 करोड़ पर पहुंच गया जोकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 60% पर पहुंच गया। प्रति यूजर औसतन रेवेन्यू (ARPU) सालाना आधार पर ₹233 से सुधरकर ₹256 पर पहुंच गया जिसे प्रीमियम सब्सक्राइब एडीशंस से सपोर्ट मिला।
सितंबर तिमाही में एयरटेल ने 51 लाख स्मार्टफोन यूजर्स जोड़े और 9.51 लाख होम ब्रॉडबैंड कस्टमर जोड़े। एयरटेल के अफ्रीकी कारोबार की बात करें तो वहां भी ग्रोथ मजबूत रही। कॉन्स्टैंट करेंसी रेवेन्यू सालाना आधार पर 24.2% और ऑपरेटिंग मार्जिन 48.8% रहा। सितंबर तिमाही में कंपनी का कैपेक्स ₹11,362 करोड़ रहा।
क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?
घरेलू ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने भारती एयरटेल को फिर से आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹2285 पर फिक्स किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट में यह हाईलाइट किया गया है कि इसका भारतीय मोबाइल रेवेन्यू और ऑपरेटिंग प्रॉफिट तिमाही आधार पर 3-4% और सालाना आधार पर 13-20% की रफ्तार से बढ़ा जिसे सब्सक्राइब अपग्रेड और डेटा ग्रोथ से सपोर्ट मिला। भारती एयरटेल का प्रति यूजर औसतन रेवेन्यू (ARPU) 10% बढ़कर ₹256 पर पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में लीजेज के बाद ₹31,900 करोड़ के फ्री कैश प्लो और ₹19700 करोड़ के कैपेक्स का भी जिक्र किया।
एक और घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस ₹2,635 पर फिक्स किया है। इसे भारत और अफ्रीका, दोनों जगहों के कारोबार से मजबूत सपोर्ट मिला। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि सब्सक्राइबर प्रीमियमाइजेशन और बेहतर मोनेटाइजेशन ट्रेंड्स से इसकी ग्रोथ को आगे भी सपोर्ट मिलेगा। जेफरीज ने वित्त वर्ष 2026-28 के लिए इसकी कमाई के अनुमान को 1-4% बढ़ा दिया है।
डिस्क्लेमर: दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।