Last Updated on November 3, 2025 9:35, AM by Pawan
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में हल्की मुनाफावसूली के साथ शुरुआत की संकेत मिल रहा है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 465.75 प्वाइंट्स यानी 0.55% की फिसलन के साथ 83,938.71 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 155.75 प्वाइंट्स यानी 0.60% की गिरावट के साथ 25,722.10 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे और और इनके साथ ही अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स, अजंता फार्मा, अंबुजा सीमेंट्स, भारती हेक्साकॉम, सिटी यूनियन बैंक, ग्लैंड फार्मा, जेके पेपर, हिताची एनर्जी इंडिया, स्टोव क्राफ्ट, टीबीओ टेक, टिमकेन इंडिया, वेबसोल एनर्जी सिस्टम, वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड और वॉकहार्ट आज तिमाही कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी
Bharat Petroleum Corporation Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर भारत पेट्रोलियम का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 169.5% बढ़कर ₹6,191.5 करोड़ और रेवेन्यू 2.1% उछलकर ₹1,04,946.3 करोड़ पर पहुंच गया।
Bank of Baroda Q2 (Standalone YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 8.2% गिरकर ₹4,809.4 करोड़ पर आ गया लेकिन नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) इस दौरान 2.7% उछलकर ₹11,953.6 करोड़ पर पहुंच गया। प्रोविजन एंड कंटिजेंसीज 47.2% गिरकर ₹1,232.5 करोड़ और अदर इनकम 32% फिसलकर ₹3,515 करोड़ पर आ गया। बैंक का प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 20% गिरकर ₹7,576 करोड़ पर आ गया। तिमाही आधार पर बैंकका ग्रास एनपीए 2.28% से घटकर 2.16% और नेट एनपीए 0.60% से 0.57% पर आ गया।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजर
कोटक महिंद्रा बैंक की डिप्टी एमडी शांति एकंबरम अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद 31 अक्टूबर को रिटायर हो गई हैं।
टीटागढ़ रेल को मुंबई मेट्रो लाइन 5 के लिए मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) से ₹2,481 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसमें 132 मेट्रो कोच की डिजाइनिंग और निर्माण के साथ-साथ 24.9 किलोमीटर तक सिग्नलिंग और 16 स्टेशनों पर टेलीकॉम का काम शामिल है। इसमें पांच साल तक मेंटेनेंस का काम भी शामिल है।
CE Info Systems (MapMyIndia)
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने मैपल्स मैपमाईइंडिया के साथ एक एमओयू किया है। इसके तहत डीएमआरसी के एपीआई को मैपल्स ऐप में मिलाया जाएगा।
ज्वाइंट वेंचर कंपनी अस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स को को भारतीय वायु सेना के स्पेशल फोर्सेज के लिए कम्युनिकेशन सिस्टम्स और एक्सेसरीज की खरीदारी को लेकर रक्षा मंत्रालय से ₹285.56 करोड़ का ऑर्डर मिला है।
RailTel Corporation of India
रेलटेल को राजस्थान काउंसिल ऑफ स्कूल एडुकेशन से ₹32.43 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
आज जयेश लॉजिस्टिक्स की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
आज श्री सीमेंट, कोलगेट पामोलिव (इंडिया), डीसीएम श्रीराम, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, और सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो बीईएमएल के स्प्लिट की भी आज एक्स-डेट है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।