Uncategorized

Stocks to Buy: आज Intellect Design और IDBI Bank समेत ये शेयर कराएंगे प्रॉफिट, तेजी के संकेत

Stocks to Buy: आज  Intellect Design और IDBI Bank समेत ये शेयर कराएंगे प्रॉफिट, तेजी के संकेत

Last Updated on November 3, 2025 7:23, AM by Khushi Verma

Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक टूटकर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 465.75 अंक लुढ़ककर 83,938.71 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 155.75 अंक की गिरावट के साथ 25,722.10 अंक पर बंद हुआ था।

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में बीते शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट आई थी। निजी बैंकों के शेयरों में बिकवाली और वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बीच ऐसा हुआ था। सेंसेक्स लगभग 466 अंक लुढ़का था। वहीं, निफ्टी 156 अंक फिसला था। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 465.75 अंक यानी 0.55 फीसदी टूटकर 83,938.71 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 498.8 अंक गिरकर 83,905.66 अंक तक आ गया था। इसके 25 शेयरों में गिरावट और पांच शेयरों में तेजी आई थी। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला निफ्टी 155.75 अंक या 0.60 फीसदी टूटकर 25,722.10 पर आ गया था।सेंसेक्स की कंपनियों में इटर्नल, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, ट्रेंट और एचडीएफसी बैंक में काफी ज्‍यादा गिरावट आई थी। हालांकि, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईटीसी और भारतीय स्टेट बैंक बढ़त के साथ बंद हुए थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Navin Fluorine, Chennai Petro, Intellect Design, IDBI Bank, Latent View Analytics, Inventurus Knowledge और Union Bank India हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Bandhan Bank, Apar Industries, Sapphire Foods, Motilal Oswal, Mphasis, Global Health और Vedant Fashions के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top