Markets

Stock Market This week: इस हफ्ते Q2 नतीजों, FII के रुख समेत इन अहम फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल

Stock Market This week: इस हफ्ते Q2 नतीजों, FII के रुख समेत इन अहम फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल

Last Updated on November 3, 2025 11:46, AM by Khushi Verma

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार, 31 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन गिरावट दिखी। BSE सेंसेक्स 465.75 पॉइंट्स या 0.55% गिरावट के साथ 83,938.71 पर और NSE निफ्टी 155.75 पॉइंट्स या 0.60% गिरावट के साथ 25,722.10 पर सेटल हुआ। एनालिस्ट्स का कहना है कि विदेशी निवेशकों की ओर से सेलिंग ने मार्केट सेंटिमेंट को कमजोर किया है। 3 नवंबर से शुरू हो रहा नया सप्ताह कारोबारी लिहाज से छोटा है। 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती ‘गुरुपर्व’ की छुट्टी रहेगी। नए सप्ताह में शेयर बाजार की चाल किन अहम फैक्टर्स के बेसिस पर तय होगी, आइए जानते हैं…

कंपनियों के तिमाही नतीजे

नए सप्ताह में भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, इंटरग्लोब एविएशन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, पेटीएम, ल्यूपिन, बजाज ऑटो और हिंडाल्को समेत कई कंपनियों के तिमाही और छमाही नतीजे जारी होने वाले हैं।

मैक्रोइकोनॉमिक डेटा

HSBC मैन्युफैक्चरिंग PMI के फाइनल आंकड़ों के साथ-साथ एचएसबीसी सर्विसेज और ग्रॉस पीएमआई के आंकड़ों पर सबकी नजर रहेगी।

ग्लोबल फैक्टर्स

वैश्विक स्तर पर ट्रेड एग्रीमेंट्स, खास तौर पर अमेरिका और चीन के बीच समझौते से जुड़े घटनाक्रमों और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों के रुझानों पर मार्केट पार्टिसिपेंट्स की नजर रहेगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ ​मीटिंग के बाद चीन पर टैरिफ 10 प्रतिशत घटा दिया है। अब दर 57 प्रतिशत से घटकर 47 प्रतिशत रह गई है। ट्रंप ने कहा है कि चीन के साथ रेयर अर्थ एलिमेंट्स का मसला भी सुलझ गया है। अमेरिका ने चीन के साथ एक साल का व्यापार समझौता किया है।

विदेशी निवेशकों का रुख

निवेशक, विदेशी निवेशकों की व्यापारिक गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे। विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर महीने में भारतीय शेयर बाजार में 14,610 करोड़ रुपये लगाए हैं। इससे पहले लगातार 3 महीने तक उन्होंने सेलिंग की थी।

रुपये की चाल

इन आंकड़ों के अलावा डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की चाल भी निवेशकों के सेंटिमेंट और क्षेत्रीय रुझानों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे की गिरावट के साथ 88.70 प्रति डॉलर पर यानि कि लगभग फ्लैट लेवल पर बंद हुआ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top