Last Updated on November 3, 2025 15:05, PM by Khushi Verma
Swadeshi Industries Share Price: स्टॉक मार्केट में कई शेयर निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रहे हैं। इन्हीं में एक शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इसमें सोमवार को अपर सर्किट लगा।
6 महीने में धांसू रिटर्न
यह शेयर 6 महीने में निवेशकों को धांसू रिटर्न दे चुका है। 6 महीने पहले यह शेयर 10.74 रुपये का था। अब इसकी कीमत 97.98 रुपये है। ऐसे में इसने 6 महीने में 800 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे दिया है। अगर आपने 6 महीने पहले इसमें 1 लाख रुपये निवेश किए होते तो आज वह रकम बढ़कर 9 लाख रुपये से ज्यादा हो चुकी होती। यानी आपको 6 महीने में एक लाख रुपये के निवेश पर 8 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।
एक साल में भर दी झोली
इस शेयर ने एक साल में निवेशकों की झोली भर दी है। एक साल पहले इसकी कीमत 2.66 रुपये थी। अब यह शेयर 97.98 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इस प्रकार देखें तो इस शेयर ने एक साल में 3500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। यानी इसने एक साल में एक रुपये के निवेश को 36 लाख रुपये से ज्यादा में बदल दिया है। निवेशकों को एक साल में एक लाख रुपये के निवेश पर 35 लाख रुपये का मुनाफा हुआ है।
कितने समय में बनाया करोड़पति?
स्वदेशी इंडस्ट्रीज के शेयर ने मात्र 52 महीने में Directly को करोड़पति बना दिया है। 18 जून 2021 को इस शेयर की कीमत मात्र 95 पैसे थी। अब यह 97.98 रुपये रुपये पर पहुंच गया है। यानी करीब 52 महीने में यह शेयर निवेशकों को 10000% से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। 52 महीने पहले अगर आपने इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उनकी वैल्यू आज एक करोड़ रुपये से ज्यादा होती