Markets

Market outlook : हल्के हरे निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 4 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market outlook : हल्के हरे निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 4 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Last Updated on November 3, 2025 17:44, PM by Khushi Verma

Stock market : 3 नवंबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार हल्के हरे रंग के साथ सपाट बंद हुए है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 39.78 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 83,978.49 पर और निफ्टी 41.25 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 25,763.35 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2144 शेयरों में तेजी आई, 1896 शेयरों में गिरावट आई और 205 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.6 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक 0.7 प्रतिशत बढ़ा। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो फार्मा, टेलीकॉम, रियल्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्सों में 1-2 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, एमएंडएम, अपोलो हॉस्पिटल्स, एसबीआई और टाटा कंज्यूमर आज के टॉप गेनरों में रहे। जबकि मारुति सुजुकी, आईटीसी, टीसीएस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और एलएंडटी में गिरावट दर्ज की गई।

4 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

बोनान्ज़ा में रिसर्च एनालिस्ट अभिनव तिवारी का कहना है कि आगे बाजार में सतर्कता बनाए रखते हुए पॉजिटिव रुझान देखने को मिल सकता है। निवेशक कॉर्पोरेट अर्निंग्स, बड़े नीतिगत फैसलों और ग्लोबलआर्थिक संकेतों पर नजर बनाए हुए। लगातार हो रहा विदेशी निवेश और ट्रेड डील पर मिल रहे अच्छे संकेत से बाजार का मूड अच्छा हो सकता है। इसके अलावा घरेलू चुनाव और भू-राजनीतिक स्थितियों पर भी बाजार की नजर है। कुल मिलाकर बाजार कंसोलीडेशन के बीच शेयर स्पेसिफिक अवसरों पर फोकस करते हुए धीरे-धीरे रिकवरी की ओर बढ़ रहा है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स का कहना है कि बाजार में मौजूदा ठहराव खरीदारी का अच्छा मौका प्रदान कर रहा है। उनका अनुमान है कि अगले चरण में निफ्टी इस महीने अपने ऑलटाइम हाई 26,300 की ओर बढ़ता नजर आ सकता। 26,100 और 26,700 के बीच चल रहा कंसोलीडेशन बड़ी स्ट्रक्चरल तेजी के रुझान का ही हिस्सा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top