Last Updated on November 3, 2025 9:59, AM by Pawan
Global Market: गिफ्ट निफ्टी में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। एशिया में मजबूती नजर आ रही है। वहीं शुक्रवार को अमेरिकी INDICES में बढ़त रही। नैस्डैक में सबसे ज्यादा करीब 150 प्वाइंट की तेजी हुई।शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। 2018 के बाद पहली बार डाओ लगातार छठे महीने चढ़कर बंद हुआ।
चीन पर बोले ट्रंप
ताइवान के खिलाफ चीन कार्रवाई नहीं करेगा। ट्रंप के पद पर बने रहने तकचीन कार्रवाई नहीं करेगा। ट्रंप को चीन ने कार्रवाई न करने का भरोसा दिया। ट्रंप ने पहले बातचीत में ताइवान का मुद्दा न उठाने की बात कही थी। चीन ने कहा कि ताइवान चीन का अभिन्न हिस्सा है। ताइवान को किसी को भी अगल नहीं करने देंगे। ताइवान का मुद्दा हमारा आंतरिक मुद्दा है। इस मामले पर किसी को भी बोलने का हक नहीं।
चीन रेयर अर्थ मेटल्स के एक्सपोर्ट पर बैन नहीं लगाएगा। अमेरिकी कंपनियों पर चल रही जांच को चीन खत्म करेगा। साथ ही गैलियम, जर्मेनियम के एक्सपोर्ट के लिए लाइसेंस देगा । एंटीमनी, ग्रेफाइट के एक्सपोर्ट के लिए लाइसेंस चीन देगा। US की चिप कंपनियों के खिलाफ एंटी-ट्रस्ट जांच खत्म करेगा। एंटी-मोनोपोली, एंटी-डंपिंग जांच को भी खत्म करेगा। एंटी-मोनोपोली, एंटी-डंपिंग जांच को भी चीन खत्म करेगा।
बैठक के बाद बोले स्कॉट बेसेंट
अमेरिका, मित्र राष्ट्रों को चीन से सावधान रहने की जरूरत है चीनी कई बार खुद को अविश्वसनीय साझेदार साबित किया है। उम्मीद है की डील के बाद चीन भरोसेमंद पार्टनर साबित होगा।
फोकस में कच्चा तेल
दरअसल, OPEC+ देशों का दिसंबर में भी उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया है। दिसंबर में उत्पादन 1.37 लाख BPD बढ़ाने का फैसला लिया है। हालांकि 2026 के Q1 में उत्पादन में बढ़ोतरी OPEC+ रोकेगा। ओपेक प्लस का कहना है कि रूस पर लगे बैन का असर दिखने में वक्त लगेगा। बैन का बाजार पर असर का आकलन जल्दबाजी है। डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला पर हमले की कोई योजना नहीं। अभी तक किसी परमाणु परीक्षण की योजना नही। जेपी मॉर्गन, Goldman Sachs को क्रूड में गिरावट की उम्मीद है। दोनों एजेंसियों को ब्रेंट का भाव $60 के नीचे जाने की उम्मीद है। OPEC+ की अगली बैठक अब 30 नवंबर को होगी।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 32.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.03 फीसदी चढ़कर 28,241.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 26,031.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 2.11 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट0.19 गिरावट की बढ़त के साथ 3,947.21के स्तर पर दिख रहा है।