Markets

Dredging Corp ने लगाई 20% की छलांग, लगा अपर सर्किट; ₹17645 करोड़ के MoUs से मिला बूस्ट

Dredging Corp ने लगाई 20% की छलांग, लगा अपर सर्किट; ₹17645 करोड़ के MoUs से मिला बूस्ट

Last Updated on November 3, 2025 13:14, PM by Pawan

सरकारी कंपनी ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DCIL) के शेयरहोल्डर्स के लिए 3 नवंबर काफी शानदार रहा। BSE पर शेयर की कीमत 20 प्रतिशत उछली और 888.95 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसने 16 कंपनियों के साथ 17645 करोड़ रुपये के 22 समझौते किए हैं। Mou मुंबई में हाल ही में हुए इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 ईवेंट में साइन किए गए।

DCIL चार प्रमुख बंदरगाहों- विशाखापटनम पोर्ट अथॉरिटी, पारादीप पोर्ट अथॉरिटी, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी और दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी के एक समूह के तहत काम करती है। यह मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट्स, शिपिंग एंड वॉटरवेज के तहत आती है। इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने DCIL के आधुनिकीकरण के लिए 4000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी।

एक सप्ताह में 40 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा शेयर

ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में सितंबर 2025 के आखिर तक सरकार के पास 73.47 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर एक सप्ताह में 43 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,079.95 रुपये और निचला स्तर 494.75 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2500 करोड़ रुपये के करीब है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top