Uncategorized

टेक कंपनियों ने इस साल 1 लाख कर्मचारियों को निकाला: इनमें TCS-अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट शामिल; विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर में ₹14,610 करोड़ का निवेश किया

टेक कंपनियों ने इस साल 1 लाख कर्मचारियों को निकाला:  इनमें TCS-अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट शामिल; विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर में ₹14,610 करोड़ का निवेश किया

Last Updated on November 3, 2025 7:24, AM by Khushi Verma

 

नई दिल्ली5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर टेक कंपनियों से जुड़ी रही। दुनिया की बड़ी टेक कंपनियां 2025 में बड़े पैमाने पर छंटनी कर रही हैं। Layoffs.fyi वेबसाइट के मुताबिक इस साल अब तक 218 कंपनियां 1.12 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुकी हैं।

 

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1.टेक कंपनियों ने इस साल 1 लाख कर्मचारियों को निकाला:इनमें TCS, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियां शामिल; AI बना छंटनी की वजह

No

दुनिया की बड़ी टेक कंपनियां 2025 में बड़े पैमाने पर छंटनी कर रही हैं। Layoffs.fyi वेबसाइट के मुताबिक इस साल अब तक 218 कंपनियां 1.12 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुकी हैं।

TCS, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन जैसी बड़ी टेक कंपनियां ले ऑफ में सबसे आगे हैं। कंपनियों का कहना है कि AI टेक्नोलॉजी, धीमी अर्थव्यवस्था और कॉस्ट कटिंग के कारण ये छंटनियां की जा रही हैं।

2. विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर में ₹14,610 करोड़ का निवेश किया:3 महीने में ₹76,575 करोड़ की बिकवाली के बाद अब खरीदार बने

भारतीय शेयर बाजार में फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स यानी FPI ने अक्टूबर में 14,610 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इससे पहले FPI ने लगातार तीन महीने तक बाजार से पैसा निकाला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की मजबूत इकोनॉमी और ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव बदलाव की वजह से FPI ने खरीदारी शुरू की है।

3. इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद:क्या ऑलटाइम हाई पर पहुंचेगा सेंसेक्स-निफ्टी, 5 फैक्टर जो बाजार की चाल तय करेंगे

3 नवंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में शेयर बाजार में तेजी का अनुमान है। दूसरी तिमाही के नतीजे, ग्लोबल मार्केट संकेत, विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री से लेकर टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। बीते हफ्ते मार्केट्स ने चार हफ्तों की लगातार बढ़त की स्ट्रिक तोड़ दी, प्रॉफिट बुकिंग और मिक्स्ड ग्लोबल सिग्नल्स के बीच हल्की गिरावट के साथ बंद हुए।

4. यूनियन बैंक कार लोन 7.90% से शुरू:SBI ने भी ब्याज दर में कटौती की, लोन लेते समय इसकी अवधि का रखें ध्यान

GST रेट में कटौती के बाद से देश में कारों की बिक्री बढ़ गई है। ऑटो इंडस्ट्री के शुरुआती अनुमानों से पता चलता है कि अक्टूबर में देश में 4,70,000 कारें बिकी हैं। ये अक्टूबर 2024 के मुकाबले 17% ज्यादा है

5.बाहुबली रॉकेट भारतीय जमीन से सबसे भारी सैटेलाइट लेकर गया:कारगिल जंग से सबक लेकर इसरो ने बनाया अपना सैटेलाइट नेटवर्क, नेवी की ताकत बढ़ेगी

इसरो ने आज 2 नवंबर को शाम 5:26 बजे बाहुबली रॉकेट से 4400 किलो का सैटेलाइट लॉन्च किया। ये भारतीय जमीन से जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (GTO) तक लॉन्च होने वाला सबसे भारी सैटेलाइट है। ये नौसेना की कम्युनिकेशन क्षमताओं को और मजबूत करेगा।

5. रिलायंस की वैल्यू इस हफ्ते ₹47,431 करोड़ बढ़ी: टॉप-10 कंपनियों में 4 का मार्केट कैप ₹95,447 करोड़ बढ़ा; जानें क्या होता है मार्केट कैप

मार्केट वैल्यूएशन के हिसाब से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 4 की वैल्यू इस हफ्ते के कारोबार में ₹95,447 करोड़ बढ़ी है। इस दौरान देश की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप गेनर रही। कंपनी का मार्केट कैप ₹47,431 करोड़ बढ़कर ₹20.12 लाख करोड़ हो गया है। वहीं, सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक SBI का मार्केट कैप इस दौरान ₹30,092 करोड़ बढ़कर ₹8.65 लाख करोड़ पर पहुंच गया है।

6. इस हफ्ते सोना ₹748 सस्ता हुआ, ₹1.21 लाख पहुंचा: चांदी के दाम में ₹2,092 की बढ़ोतरी, ₹1.49/किलो बिकी

इस हफ्ते सोना 748 रुपए सस्ता हुआ। वहीं, चांदी की कीमत में 2,092 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, पिछले शनिवार (25 अक्टूबर) को सोना 1,21,518 रुपए पर था, जो अब (1 नवंबर) को 1,20,770 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी की कीमत पिछले शनिवार को 1,47,033 रुपए पर थी, जो अब 1,49,125 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल छुट्‌टी के चलते बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top