Last Updated on November 2, 2025 9:47, AM by Khushi Verma
Tata Chemicals Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स ने शनिवार 1 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 60 फीसदी घटकर 77 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 194 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का रेवेन्यू भी इस दौरान घटकर 3,877 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 3,999 करोड़ रुपये रहा था। यह गिरावट मुख्य रूप से यूके यूनिट के रीकॉन्फिगरेशन और कमजोर बाजार परिस्थितियों के कारण आई है।
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 13% घटकर 537 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में यह 620 करोड़ रुपये था। टाटा केमिकल्स ने कहा कि वॉल्यूम और रियलाइजेशन दोनों में कमी आई, हालांकि बेहतर लागत नियंत्रण से आंशिक राहत मिली। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्जिन 13.8% पर आ गया, जो पिछले साल के 15.5% से कम है।
भारतीय परिचालन में मजबूती
स्टैंडअलोन आधार पर, कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया। टाटा केमिकल्स का रेवेन्यू 19% बढ़कर 1,204 करोड़ रुपये रहा, जो ऊंचे वॉल्यूम के कारण संभव हुआ। वहीं, EBITDA में 67% की बढ़ोतरी हुई और यह 240 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का शुद्ध लाभ (PAT) भी 80% बढ़कर ₹178 करोड़ हो गया, जो लागत नियंत्रण उपायों और परिचालन दक्षता के चलते हासिल हुआ।
पहली छमाही का प्रदर्शन
FY26 की पहली छमाही (H1FY26) में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 7,596 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 2% कम है। यह कमी ग्लोबल स्तर पर प्राइसिंग प्रेशर और वॉल्यूम में गिरावट के कारण आई, हालांकि भारत में मांग मजबूत बनी रही। इस अवधि में EBITDA 1,186 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 1,192 करोड़ रुपये रहा था। वॉल्यूम और रियलाइजेशन में कमी के बावजूद, Tata Chemicals ने लागत नियंत्रण और दक्षता के जरिए स्थिर प्रदर्शन किया।
हालांकि, शुद्ध लाभ (PAT) में सुधार दर्ज किया गया, जो ₹442 करोड़ से बढ़कर ₹535 करोड़ हो गया। इसमें एक्सेप्शनल आइटम्स और नॉन-कंट्रोलिंग इंटरेस्ट्स शामिल नहीं है।
कर्ज और वित्तीय स्थिति
टाटा केमिकल्स का शुद्ध कर्ज 30 सितंबर 2025 तक 5,583 करोड़ रुपये रहा, जिसमें ₹776 करोड़ की लीज देनदारी शामिल नहीं है। कंपनी ने कहा कि वह बैलेंस शीट को मजबूत बनाए रखने और निवेश को कुशलतापूर्वक प्रबंधित करने पर ध्यान दे रही है।
शेयर बाजार में हल्की गिरावट
टाटा केमिकल्स के शेयर शुक्रवार 31 अक्टूबर को एनएसई पर 1.10% की गिरावट के साथ 890.75 रुपये के भाव पर बंद हुए। अब इस तिमाही नतीजे के चलते कंपनी के शेयर सोमवार 3 नवंबर को सुर्खियों में बने रह सकते हैं।