Last Updated on November 2, 2025 1:01, AM by Pawan
RailTel Shares: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India Ltd) को 32 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिला। कंपनी ने शनिवार 1 नवंबर को जारी एक बयान में बताया कि उसे राजस्थान काउंसिल ऑफ स्कूल एजुकेशन से ₹32.43 करोड़ (टैक्स सहित) का एक नया ऑर्डर मिला है।
कंपनी ने बताया कि यह कॉन्ट्रैक्ट्स आधार एनरोलमेंट और अपडेटेशन सेवाएं (Aadhaar enrolment & updation services) को मुहैया कराने से जुड़ा हुआ है। यह ऑर्डर एक घरेलू संस्था की ओर से जारी किया गया है और इसकी आधिकारिक स्वीकृति 31 अक्टूबर 2025 को शाम 6 बजे मिली।
रेलटेक के मुताबिक, लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस में दिए गए शर्तों के मुताबिक यह परियोजना 30 अक्टूबर 2030 तक पूरी की जानी है। कंपनी ने यह भी साफ किया कि इस ऑर्डर में कंपनी के प्रमोटर या प्रमोटर समूह की कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी नहीं है, और यह किसी रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन की कैटेगरी में नहीं आता है। इस खबर के चलते सोमवार (3 नवंबर) को RailTel के शेयरों में हलचल देखी जा सकती है।
सितंबर तिमाही के नतीजे
रेलेटल कॉरपोरेशन ने मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 4.7% बढ़कर ₹76 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹73 करोड़ था। वहीं, कुल रेवेन्यू में 12.8% की बढ़ोतरी हुई और यह 951.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले ₹843.5 करोड़ था।
कंपनी ने बताया कि इस बढ़त का मुख्य कारण प्रोजेक्ट वर्क सर्विसेज बिजनेस में बढ़ोतरी है, हालांकि यह सेगमेंट अपेक्षाकृत कम मार्जिन वाला बिजनेस है।
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 129.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 154.4 करोड़ रुपये रहा, यानी 19.4% की सालाना बढ़ोतरी। EBITDA मार्जिन भी 15.3% से बढ़कर 16.2% हो गया, जो संचालन क्षमता में सुधार को दर्शाता है। हालांकि, कंपनी का ऑपरेटिंग कैश फ्लो सितंबर तिमाही के अंत में नेगेटिन रहा, जिसका कारण वर्किंग कैपिटल की बढ़ती जरूरतें बताई गई हैं।
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।