Markets

Stocks in Focus: नवंबर में इन 2 शेयरों में होगा बोनस और स्टॉक स्प्लिट, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट

Stocks in Focus: नवंबर में इन 2 शेयरों में होगा बोनस और स्टॉक स्प्लिट,  नोट कर लें रिकॉर्ड डेट

Last Updated on November 2, 2025 1:01, AM by Pawan

Stocks in Focus: नवबंर महीने के दौरान दो कंपनियों के शेयर अपने कॉरपोरेट एक्शन के चलते फोकस में रहने वाले हैं। इसमें HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी और यूनिसन मेटल लिमिटेड शामिल हैं। HDFC AMC ने जहां निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। वहीं यूनिसन मेटल ने शेयरों को छोटे टुकड़ों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का ऐलान किया है। आमतौर पर निवेशक इन दोनों कॉरपोरेट एक्शन को एक समझ लेते हैं, लेकिन इन दोनों का उद्देश्य अलग होता है।

बोनस इश्यू में कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को उनके पास मौजूद शेयरों के अनुपात में फ्री में अतिरिक्त शेयर देती है। वहीं स्टॉक स्प्लिट में कंपनी एक शेयर को कई हिस्सों में विभाजित करके फेस वैल्यू घटा देती है, जिससे शेयरों की संख्या बढ़ जाती है लेकिन कुल निवेश का मूल्य वही रहता है।

1. HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC)

HDFC AMC ने हालिया सितंबर तिमाही में शानदार नतीजे दिए। कंपनी की नेट सेल्स ₹887.2 करोड़ से बढ़कर ₹1027.4 करोड़ हो गईं। वहीं इसका शुद्ध मुनाफा (PAT) ₹576.6 करोड़ से बढ़कर ₹718.4 करोड़ हो गया, यानी 24.6% की सालाना बढ़ोतरी। हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफे में 3.9% की गिरावट आई।

2. यूनिसन मेटल्स लिमिटेड (Unison Metals Ltd)

स्टेनलेस स्टील बनाने वाली कंपनी यूनिसन मेटल्स अपने शेयरों का दस छोटे हिस्सों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) करने का फैसला रिया है। कंपनी ने बताया है कि उसके 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि हर एक पुराने शेयर पर निवेशक को 10 नए शेयर मिलेंगे।

हालिया सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1.3 करोड़ रुपये से घटकर 1 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 54.4 बढ़कर 13.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top