Markets

Nifty Outlook: 3 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: 3 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से

Last Updated on November 2, 2025 15:00, PM by Khushi Verma

Nifty Outlook: पिछले हफ्ते के शुरुआती तीन दिनों की बढ़त आखिरकार टिक नहीं पाई। हफ्ते के आखिरी दो कारोबारी दिनों में भारी बिकवाली के चलते बाजार ने अपनी शुरुआती तेजी गंवा दी। शुक्रवार को निफ्टी 50 लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहा और 25,800 के स्तर से नीचे फिसल गया।

इंडेक्स 155 अंक गिरकर 25,722 पर बंद हुआ। इस गिरावट के साथ निफ्टी की चार हफ्ते की तेजी का सिलसिला टूट गया और इसने 0.28% की साप्ताहिक गिरावट दर्ज की।

अब सोमवार 3 नवंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि शुक्रवार को बाजार में क्या खास हुआ और अब निवेशकों की नजर किन फैक्टर पर रहेगी।

 

कौन-से शेयर चमके, कौन फिसले

शुक्रवार को कमजोर बाजार में भी BEL, आयशर मोटर्स और श्रीराम फाइनेंस टॉप गेनर रहे। वहीं, ईटर्नल, NTPC और सिप्ला में बिकवाली का दबाव दिखा।

हालांकि, निफ्टी PSU बैंक और ऑयल-गैस इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। मीडिया, मेटल और हेल्थकेयर इंडेक्स सबसे कमजोर रहे। इससे बाजार में व्यापक मंदी का संकेत मिला।

मिडकैप और स्मॉलकैप में भी प्रॉफिट बुकिंग

ब्रॉडर मार्केट में भी बेंचमार्क इंडेक्स के साथ मुनाफावसूली देखी गई। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप 100 दोनों करीब 0.45% गिरकर बंद हुए।

आगे क्या रहेगा फोकस

एनालिस्टों के मुताबिक, बाजार अब सीमित दायरे में रहेगा लेकिन हल्की तेजी की उम्मीद की जा सकती है। निवेशकों की नजर विदेशी फंड फ्लो, वैश्विक घटनाक्रम और घरेलू आंकड़ों पर रहेगी।

इस हफ्ते त्योहारी सीजन के संकेत देने वाले मंथली ऑटो सेल्स डेटा फोकस में रहेंगे। साथ ही, बाजार SBI, भारती एयरटेल, टाइटन और टाटा केमिकल्स के तिमाही नतीजों पर भी अपनी प्रतिक्रिया देगा।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि घरेलू अर्थव्यवस्था के मजबूत फंडामेंटल्स बाजार को सपोर्ट दे रहे हैं, लेकिन ग्लोबल अनिश्चितताएं निकट भविष्य की तेजी को सीमित कर सकती हैं।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी के मुताबिक, निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड कमजोर है, लेकिन मीडियम-टर्म आउटलुक अब भी पॉजिटिव है। उन्होंने कहा, ‘अगर निफ्टी 25,700 से नीचे जाता है तो 25,500 पर मजबूत सपोर्ट मिलेगा और अगले हफ्ते उन स्तरों से तेज उछाल की संभावना ज्यादा है।’

शॉर्ट-टर्म ट्रेंड कमजोर

LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि शॉर्ट-टर्म ट्रेंड कमजोर रह सकता है और इसमें 25,525 तक गिरावट आ सकती है। ऊपर की ओर 25,850 पर रेजिस्टेंस है, जिसे पार करने के बाद ट्रेंड फिर से पॉजिटिव हो सकता है।

Centrum Broking के नीलेश जैन ने बताया कि निफ्टी लगातार दूसरे हफ्ते 26,000 के पास रेजिस्टेंस झेल रहा है, जो शॉर्ट-टर्म कंसोलिडेशन का संकेत देता है।

उन्होंने कहा, ‘फिलहाल निफ्टी को 21-डे मूविंग एवरेज यानी 25,500 पर सपोर्ट मिल रहा है। जब तक यह स्तर बना है, तब तक बाय ऑन डिप्स की स्ट्रैटेजी रखी जा सकती है। अगर निफ्टी decisively 26,000 के ऊपर निकलता है, जहां बड़ी मात्रा में कॉल राइटिंग हुई है, तो तेजी का अगला दौर शुरू हो सकता है।’

बैंक निफ्टी का हाल

इस बीच, Bank Nifty गैप-डाउन खुला और पूरे सत्र में दबाव में रहा। इंडेक्स 57,776 पर बंद हुआ।

Asit C. Mehta Investment Intermediates के ऋषिकेश येदवे ने कहा, ‘Bank Nifty के लिए तत्काल सपोर्ट 57,630 पर है। अगर यह स्तर टूटता है तो कमजोरी 57,000 तक बढ़ सकती है, जबकि ऊपर की ओर रेजिस्टेंस 58,580 पर है। जब तक इंडेक्स 58,580 के नीचे है, किसी भी उछाल पर मुनाफावसूली की सलाह दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top