Business

वॉरेन बफे की Berkshire Hathaway का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 34% बढ़ा, नेट इनकम में 17% का इजाफा

वॉरेन बफे की Berkshire Hathaway का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 34% बढ़ा, नेट इनकम में 17% का इजाफा

Last Updated on November 2, 2025 11:43, AM by Khushi Verma

दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे इंक (Berkshire Hathaway) का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 34 प्रतिशत बढ़कर 13.49 अरब डॉलर हो गया। एक साल पहले यह प्रॉफिट 10.09 अरब डॉलर था। शुद्ध आय भी एक साल पहले से 17 प्रतिशत बढ़कर 30.8 अरब डॉलर पर पहुंच गई। सितंबर 2024 तिमाही में यह 26.251 अरब डॉलर थी।

बर्कशायर हैथवे की नकदी रिकॉर्ड 381.7 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। सितंबर 2025 तिमाही में भी बेचे गए शेयरों की संख्या खरीदे गए शेयरों से ज्यादा रही। कंपनी ने लगातार 5वीं तिमाही कोई बायबैक नहीं किया। न ही बायबैक करने का कोई ऐलान किया है।

बफे छोड़ रहे हैं CEO का पद

बफे जनवरी 2026 में कंपनी का सीईओ पद छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी जगह ग्रेग एबेल लेने वाले हैं। ग्रेग एबेल वर्तमान में बर्कशायर हैथवे के गैर-बीमा कारोबारों के वाइस चेयरमैन और Berkshire Hathaway Energy में चेयरमैन और CEO हैं। बफे का कहना है कि वह कुछ मामलों में या अन्य में मौजूद रहेंगे, संभवतः कुछ स्थितियों में मददगार हो सकते हैं, लेकिन आखिरी फैसला ग्रेग के हाथ में होगा।

कितने अनुभवी हैं एबेल

ग्रेग एबेल दो दशकों से भी ज्यादा समय से बर्कशायर में एक अहम शख्सियत रहे हैं। उनका पूरा नाम ग्रेगरी एडवर्ड एबेल है। एबेल का जन्म कनाडा के एडमोंटन, अल्बर्टा में 1962 में हुआ। बचपन में उन्होंने पैसे कमाने के लिए कई तरह के काम किए, जैसे फ्लायर्स बांटना, बोतलें इकट्ठा कर उन्हें लौटाना, फायर एक्सटिंग्विशर की सर्विसिंग करना। उन्होंने एक फॉरेस्ट प्रोडक्ट कंपनी में लेबर के तौर पर काम भी किया। एबेल ने साल 1984 में अल्बर्टा यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग में बैचलर्स की डिग्री हासिल की। वह AICPA सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट हैं।

बेल ने अपने करियर की शुरुआत प्राइसवाटरहाउस कूपर्स के सैन फ्रांसिस्को ऑफिस में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में की थी। 1992 में वह जियोथर्मल इलेक्ट्रिसिटी प्रोड्यूसर ‘कैलएनर्जी’ में शामिल हो गए। 1999 में, कैलएनर्जी ने मिडअमेरिकन एनर्जी को खरीद लिया, उसका नाम अपनाया और उसी वर्ष बाद में बर्कशायर हैथवे ने कंपनी में कंट्रोलिंग स्टेक हासिल किया। ​​एबेल 2008 में मिडअमेरिकन के सीईओ बने और 2014 में कंपनी का नाम बदलकर बर्कशायर हैथवे एनर्जी कर दिया गया।

जनवरी 2018 में एबेल को बर्कशायर हैथवे के गैर-बीमा ऑपरेशंस का वाइस चेयरमैन बनाया गया और कंपनी के बोर्ड में नियुक्त किया गया। एबेल एडिसन इलेक्ट्रिक इंस्टीट्यूट के वाइस चेयरमैन भी हैं। वह AEGIS लिमिटेड, क्राफ्ट हेंज, न्यूक्लियर इलेक्ट्रिक इंश्योरेंस लिमिटेड, हॉकी कनाडा फाउंडेशन, मिड-आयोवा काउंसिल बॉय स्काउट्स ऑफ अमेरिका और अमेरिकन फुटबॉल कोच फाउंडेशन के डायरेक्टर हैं। वह ड्यूक यूनिवर्सिटी और ड्रेक यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी में भी रहे हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top