Markets

Stock Market Next Week:अगले हफ्ते निफ्टी में दिख सकती है 150-200 अंकों की ओर गिरावट, इन 2 शेयरों में बन सकता है पैसा

Stock Market Next Week:अगले हफ्ते निफ्टी में दिख सकती है 150-200 अंकों की ओर गिरावट, इन 2 शेयरों में बन सकता है पैसा

Last Updated on November 1, 2025 11:47, AM by Khushi Verma

Stock Market Next Week: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में दबाव रहा, जिससे सेंसेक्स 466 प्वाइंट फिसलकर 83,939 पर और निफ्टी 156 प्वाइंट गिरकर 25,722 पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव देखा गया, जबकि मेटल, फार्मा और IT सेक्टर में बिकवाली रही। वहीं, बैंकिंग, रियल्टी और FMCG इंडेक्स गिरकर बंद हुए, लेकिन PSU बैंक और डिफेंस शेयरों में खरीदारी रही। सेंसेक्स के 30 में से 25 और निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में गिरावट आई, बैंक निफ्टी के 12 में से 6 शेयरों में बिकवाली रही।

अगले हफ्ते बाजार की आगे की चाल कैसे रह सकती है इसपर प्रतिक्रिया देते हुए Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि शुक्रवार का सेंशन काफी निराशाजनक रहा। निफ्टी 25800 के नीचे बंद हुआ है और इस लेवल के नीचे हम लॉन्ग पोजिशन से बाहर निकलने की सलाह होगी। उम्मीद है कि बाजार यहां से 25550- 25600 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है। यानी मौजूदा क्लोजिंग से निफ्टी में 150-200 अंकों की और गिरावट आ सकती है।

हालांकि बाजार में लंबी अवधि के लिए हमारा नजरिया अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है। 25500- 25600 के ब्रेकआउट पर अभी भी ट्रेड कर रहे हैं। टेक्निकली बाजार अभी भी पॉजिटिव नजर आ रहा है। 1-2 दिन की बात करें तो बाजार नीचे की 25500-25200 की तरफ फिसल सकता है।

हालांकि आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के कारण बैंक निफ्टी थोड़ा अंडरपरफॉर्म कर रहा है। बैंक निफ्टी में रीबैलेसिंग की खबर के कारण भी दबाव बना हुआ है। ऐसे में मेरा मानना है कि इसमें 57200 तक के लेवल देखने को मिल सकते है। शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए Buy On Dips की रणनीति बनाए।

अगले हफ्ते किन शेयरों में दिखेगा एक्शन

Aurobindo Pharma: अरुण कुमार मंत्री को फार्मा सेक्टर का यह शेयर काफी पसंद आ रहा है। उनका कहना है कि फार्मा में अभी भी निवेश के मौके है। इस स्टॉक में 1124 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है। इस शेयर में 1198 रुपये का टारगेट हासिल हो सकता है। इस शेयर को पोजिशनली बाय किया जा सकता है।

Hindustan Aeronautics: वहीं डिफेंस शेयरों में मोमेंटम बना है। इस सेक्टर में HAL में खरीदारी करने की सलाह होगी। इस स्टॉक में 4632 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है। इस शेयर में 4782 रुपये का टारगेट हासिल हो सकता है। इस शेयर को पोजिशनली बाय किया जा सकता है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top