Last Updated on November 1, 2025 11:46, AM by Khushi Verma
CE Info System-DMRC MOU: सुपर मैप ऐप मैपल्स की पैरेंट कंपनी मैपमायइंडिया ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के साथ एमओयू पर साइन किया है। इस साझेदारी के तहत डिजिटल मैपिंग और जियोस्पेटियल टेक्नोलॉजी फर्म मैपमायइंडिया दिल्ली मेट्रो के डेटा को मैपल्स ऐप से मिलाएगी। कंपनी ने यह ऐलान 31 अक्टूबर को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद किया था और अब इसका असर अगले कारोबारी दिन को दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 31 अक्टूबर को बीएसई पर मैपमायइंडिया की पैरेंट कंपनी सीई इंफो सिस्टम का शेयर 0.66% की गिरावट के साथ ₹1820.65 (CE Info System Share Price) पर बंद हुआ था। अब स्टॉक मार्केट सोमवार 3 नवंबर को खुलेगा।
Mappls की CE Info System और DMRC के बीच क्या हुआ है सौदा?
एमओयू के तहत डीएमआरसी के मेट्रो से जुड़ी जानकारियों को मैपल्स प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा ताकि दिल्ली-एनसीआर में आने-जाने वालों को सुविधा हो। इस साझेदारी से मैपल्स ऐप के 3.5 करोड़ से अधिक यूजर्स को मेट्रो से जुड़ी पूरी और रियल-टाइम जानकारी मिल सकेगी जैसे कि नजदीक के स्टेशन, रूट, किराए, लाइन में बदलाव, ट्रेन की फ्रीक्वेंसीज और यात्रा में लगने वाले समय की जानकारी। ये सभी जानकारियां यात्रियों को मेट्रो से जुड़ी सभी जानकारियां एक ही जगह मैपल्स ऐप इंटरफेस में आसानी से मिल जाएंगी।
सिर्फ मेट्रो ट्रेन ही नहीं, ये सुविधाएं भी मिलेंगी यूजर्स को
ऐसा नहीं है कि मैपल्स और दिल्ली मेट्रो के मिलने से सिर्फ मेट्रो से जुड़ी ही जानकारियां मिलेंगी। आम लोगों को नजदीकी गवर्नमेंट सर्विसेज, मंजिल तक का सबसे छोटा रास्ता और सफर में लगने वाले समय के साथ-साथ ट्रैफिक, पार्किंग और जलभराव जैसी डिटेल्स फटाफट अपने स्मार्टफोन पर ही मिल जाएंगी।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
मैपमायइंडिया की पैरेंट कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स के शेयर पिछले साल 4 दिसंबर 2024 को ₹1514.70 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह पांच महीने में 42.93% उछलकर 16 मई 2025 को ₹2165.00 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 6 एनालिस्ट्स में से 5 ने इसे खरीदारी और 1 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹2450 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹1445 है।
इसके शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में करीब चार साल पहले 21 दिसंबर 2021 को घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री हुई थी। इसके ₹1039 करोड़ के आईपीओ के तहत आईपीओ निवेशकों को ₹1033 के भाव पर शेयर जारी हुए थे। लिस्टिंग के दिन बीएसई पर इसके शेयरों की करीब 53% प्रीमियम पर एंट्री हुई थी। इसके आईपीओ को 154.71 गुना बोली मिली थी