IPO

Pine Labs IPO 7 नवंबर को होगा ओपन, रहेंगे ₹2080 करोड़ के नए शेयर

Pine Labs IPO 7 नवंबर को होगा ओपन, रहेंगे ₹2080 करोड़ के नए शेयर

Last Updated on November 1, 2025 17:34, PM by Pawan

Pine Labs IPO: फिनटेक यूनिकॉर्न पाइन लैब्स का पब्लिक इश्यू 7 नवंबर को खुलने जा रहा है। इसमें 2,080 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही शेयरहोल्डर्स की ओर से 8.23 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। एंकर निवेशक 6 नवंबर को बोली लगा सकेंगे। IPO की क्लोजिंग 11 नंवबर को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 12 नवंबर को फाइनल होगा और शेयर 14 नवंबर को BSE, NSE पर लिस्ट हो सकते हैं। IPO के लिए प्राइस बैंड की घोषणा अभी नहीं हुई है।

कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जून 2025 में जमा किया था। Pine Labs मुख्यतः PoS (पॉइंट ऑफ सेल) टर्मिनल के जरिए ऑफलाइन पेमेंट्स पर फोकस्ड रही है। लेकिन अब यह अन्य क्षेत्रों में भी विस्तार कर रही है, जैसे कि ऑनलाइन पेमेंट्स (Fave), बाय नाउ पे लेटर सर्विसेज, इनवॉइस मैनेजमेंट, गिफ्टिंग सॉल्यूशंस आदि। साल 2022 में फंडिंग राउंड के दौरान पाइन लैब्स की वैल्यूएशन 5 अरब डॉलर आंकी गई थी। कंपनी को अपना बेस सिंगापुर से भारत शिफ्ट करने की मंजूरी इस साल अप्रैल में मिली थी।

OFS में कौन बेचेगा शेयर

ऑफर फॉर सेल के तहत पाइन लैब्स के निवेशकों में शामिल पीक XV पार्टनर्स, लंदन स्थित एक्टिस, पेपाल, मास्टरकार्ड एशिया/पैसिफिक, मैक्रिची इनवेस्टमेंट्स के जरिए टेमासेक, इनवेस्को, मैडिसन इंडिया कैपिटल, MW XO डिजिटल फाइनेंस फंड होल्डको, लोन कैस्केड एलपी, सोफिना वेंचर्स एसए और पाइन लैब्स के को-फाउंडर लोकवीर कपूर अपने शेयर बेचेंगे। पाइन लैब्स IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है। पाइन लैब्स के IPO के लिए एक्सिस कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया, जेफरीज इंडिया, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। KFin Technologies रजिस्ट्रार है। .

कहां इस्तेमाल करेगी IPO का पैसा

DRHP के अनुसार, पाइन लैब्स अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, IT एसेट्स में निवेश, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर खर्च, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट पहलों, डिजिटल चेकआउट पॉइंट्स की खरीद; सहायक कंपनियों- Qwikcilver Singapore, पाइन पेमेंट सॉल्यूशंस मलेशिया, पाइन लैब्स UAE में निवेश, सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों और पहले से न पता इनऑर्गेनिक एक्वीजीशंस के लिए करेगी। डोमेस्टिक मार्केट में पाइन लैब्स के कॉम्पिटीटर्स में Paytm, रेजरपे, इन्फीबीम, पेयू पेमेंट्स, फोनपे शामिल हैं। वहीं विदेश में Adyen, शॉपिफाई और ब्लॉक शामिल हैं।

कंपनी की वित्तीय सेहत

31 दिसंबर 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में पाइन लैब्स का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 1,208.2 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 26.14 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस अवधि में 9.15 लाख से अधिक मर्चेंट, 666 कंज्यूमर ब्रांड और एंटरप्राइजेज, और 164 वित्तीय संस्थान पाइन लैब्स के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे थे। इस दौरान कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म्स के जरिए 7,53,105 करोड़ रुपये की ग्रॉस ट्रांजेक्शन वैल्यू के पेमेंट और 3.97 अरब ट्रांजेक्शन प्रोसेस किए। ​

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top