Markets

Market Outlook: यूएस- भारत ट्रेड डील ना होने से बाजार में चिंता, चुनिंदा सरकारी बैंकों में है निवेश के अच्छे मौके

Market Outlook: यूएस- भारत ट्रेड डील ना होने से बाजार में चिंता, चुनिंदा सरकारी बैंकों में है निवेश के अच्छे मौके

Last Updated on November 1, 2025 9:44, AM by Khushi Verma

बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए ELIXIR EQUITIES के डायरेक्टर दीपन मेहता का कहना है कि यूएस- भारत की ट्रेड डील में हो रही देरी के कारण बाजार का सेटीमेंट बिगड़ा है। हालांकि इसके अलावा बाजार में और कोई चिंता अभी नहीं दिख रही है। अब तक आए कंपनियों के तिमाही नतीजे काफी अच्छे आए है। कंपनियों के अर्निंग ग्रोथ में सुधार देखने को मिल रहा है। दीपन मेहता ने आगे कहा कि तिमाही नतीजों में आए कंपनियों की अच्छी अर्निंग ग्रोथ ही बाजार को नए हाई की तरफ ले जाने का काम करेगी। हालांकि उनका यह भी मानना है कि अगर यूएस- भारत की ट्रेड डील फाइनल हो जाती तो वह बाजार के लिए एक ट्रिगर का काम करेगी।

बैंकों में निवेश करने वाले हो जाएं सर्तक

बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूरी बैंकिंग सेक्टर में इन्वेस्टर्स को सर्तक हो जाना चाहिए क्योंकि इस सेक्टर में काफी कॉम्पिटशन बढ़ी है। जिस तरह से बैंकों के नेट इटरेस्ट मार्जिन उसे देखकर लगता नहीं है कि वह लॉन्ग टर्म में बरकरार रहेगी। क्योंकि इनमें दबाव देखने को मिल रहा है। लेकिन पीएसयू बैंक शेयरों में अच्छी ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट ऑर्पुचिनिटी आते देख रहे है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब एंड सिंध बैंक, आईडीबीआई बैंक के शेयर अच्छे लग रहे है। हालांकि बड़े बैंक जैसे आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक में हम पोजिशन हल्की कर रहे हैं। उन्होंने निवेशकों को सलाह देते हुए कहा कि चुनिंदा सरकारी बैंकों में ही निवेश के अच्छे मौके नजर आ रहे है।

करेक्शन में खरीदें लिकर शेयर

तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयर पर बात करते हुए दीपन मेहता ने कहा कि ये शेयर हायर रिस्क, हायर रिटर्न वाला शेयर बन गया है। मेंशन हाउस विवाद अगर कंपनी के पक्ष में नहीं जाता है तो शेयर में दबाव संभव है। अपने पीयर ग्रुप की तुलना में शेयर थोड़ा सस्ता है। लेकिन सभी लिकर शेयरों में अच्छा प्राइस एक्शन देखा है तो काफी हद तक वैल्यूएशन भी अब फेयर हो चुके हैं। लिहाजा लिकर शेयरों में करेक्शन में ही खरीदारी करने की सलाह होगी। रेडियो खेतान की वॉल्यूम ग्रोथ काफी अच्छी रही है। इंडस्ट्रीज लीडिंग है। लिकर इंडस्ट्रीज में अपने एक्सपोजर को बढ़ाना चाहिए

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top