Last Updated on November 1, 2025 17:43, PM by Khushi Verma
अगर आपका CIBIL स्कोर 700 से नीचे है या आपके पास कोई क्रेडिट हिस्ट्री ही नहीं है, तो बैंक आपकी एप्लीकेशन को खतरे के तौर पर देखते हैं और आमतौर पर क्रेडिट कार्ड अप्रूव नहीं करते। लेकिन ऐसे समय में ‘secured credit card’ एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस कार्ड को पाने के लिए आपको बैंक में एक निश्चित रकम की फिक्स्ड डिपॉजिट करनी पड़ती है, और उसी के आधार पर क्रेडिट लिमिट मिलती है इसमें किसी भी स्कोर की शर्त नहीं होती।
सेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड लेने के फायदे
– क्रेडिट लिमिट फिक्स्ड डिपॉजिट के अनुसार: आपकी जमा की गई राशि के हिसाब से आपको कार्ड की लिमिट मिलती है।
– क्रेडिट हिस्ट्री बनती है: रेगुलर इस्तेमाल और सही टाइम पर पेमेंट से आपका CIBIL स्कोर बढ़ने लगता है।
– आसान डॉक्युमेंटेशन: बस आधार, पैन और KYC डॉक्युमेंट देकर कार्ड ले सकते हैं।
अप्रूवल के लिए जरूरी टिप्स
– कार्ड के लिए उसी बैंक में आवेदन दें जहां आपका सेविंग्स अकाउंट या FD है, इससे बैंक को भरोसा रहेगा।
– पहली बार secured credit card ही चुनें, बार-बार अलग-अलग बैंक में अप्लाई करने से बचें। यह आपके स्कोर को और गिरा सकता है।
– जैसे ही कार्ड मिल जाए, उसका बिल समय पर और पूरा चुकाएं, जिससे स्कोर तेजी से सुधरेगा।
– क्रेडिट लिमिट का 30% से कम इस्तेमाल करें ताकि लंबी अवधि में स्कोर 700+ तक जा सके।
गलतियां और बचाव
कई लोग कई जगह एक साथ आवेदन कर देते हैं जिससे उनके स्कोर में बार-बार इनक्वाइरी जुड़ जाती है और अप्रूवल मिलना और मुश्किल हो जाता है। दूसरी बड़ी गलती है पेमेंट को देर से करना। जितना हो सके बिल समय पर और पूरा चुकाएं, इससे आपके स्कोर में सुधार तेजी से आएगा।
कम CIBIL स्कोर के बावजूद अगर आप स्मार्ट और प्लानिंग के साथ कदम उठाते हैं, खासकर secured credit card के जरिए, तो आप न सिर्फ कार्ड पा सकते हैं, बल्कि भविष्य के लिए मजबूत क्रेडिट हिस्ट्री भी बना सकते हैं। सही जानकारी और ध्यान रखने पर आपके लिए क्रेडिट की दुनिया के दरवाजे खुल सकते हैं, बस जरूरी है कि जिम्मेदारी के साथ कार्ड का इस्तेमाल करें।