Last Updated on October 31, 2025 18:08, PM by Pawan
Studds Accessories IPO: दोपहिया वाहन हेलमेट बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी और भारत की सबसे बड़ी कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज का ₹455.5 करोड़ का IPO दूसरे दिन भी निवेशकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। दोपहर तक यह इश्यू अपने ऑफर साइज से करीब 3 गुना अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। सुबह 11:24 बजे तक NSE के आंकड़ों के अनुसार, 54.5 लाख शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 1.4 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
रिटेल निवेशक- 3.57 गुना
गैर-संस्थागत निवेशक (NII)- 4.26 गुना
योग्य संस्थागत खरीदार (QIB)- 2%
IPO की पूरी डिटेल्स
यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसका अर्थ है कि ₹455.59 करोड़ की पूरी राशि प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों को जाएगी, कंपनी को कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी।
प्राइस बैंड: ₹557 से ₹585 प्रति शेयर।
लॉट साइज: न्यूनतम 25 शेयर, जिसका अर्थ ऊपरी प्राइस बैंड पर ₹14,625 का न्यूनतम निवेश है।
आवेदन की अंतिम तिथि: यह IPO 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक खुला रहेगा।
लिस्टिंग की तिथि: शेयरों का आवंटन 4 नवंबर को फाइनल होने और BSE और NSE पर 7 नवंबर को लिस्टिंग होने की संभावना है।
बाजार विशेषज्ञों की क्या है राय?
स्वास्तिका इन्वेस्ट मार्ट ने इसे ‘दीर्घकालिक निवेश के लिए सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है। उनका कहना है कि ₹585 के ऊपरी बैंड पर, कंपनी का मूल्यांकन P/E 33.05x पर है। यह मूल्य पूरी तरह से प्राइस-इन है, लेकिन कंपनी की स्थिर विकास गति, ब्रांड प्रभुत्व और भविष्य की विस्तार योजनाओं को देखते हुए यह उचित है। ऐसे ही मास्टर कैपिटल सर्विसेज और चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग ने भी ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है। उनका मानना है कि स्टड्स की मजबूत ब्रांड पहचान, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बढ़ती उपस्थिति, और लगातार वित्तीय प्रदर्शन इसे टिकाऊ विकास के लिए अच्छी स्थिति में रखते हैं।
ग्रे मार्केट प्रीमियम का क्या है हाल?
लिस्टिंग से पहले स्टड्स एक्सेसरीज के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में अच्छे प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। इन्वेस्टर्गैन के अनुसार, GMP IPO प्राइस से ₹63 अधिक यानी करीब 10.77 प्रतिशत के प्रीमियम पर चल रहा है जो लिस्टिंग पर ठीक-ठाक मुनाफे का संकेत दे रहा है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।