Markets

Stocks to Watch: ITC, NTPC, DLF, TCS और V2 Retail समेत इन शेयरों पर रखें नजर, फटाफट तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: ITC, NTPC, DLF, TCS और V2 Retail समेत इन शेयरों पर रखें नजर, फटाफट तगड़ी कमाई का मौका

Last Updated on October 31, 2025 9:09, AM by Pawan

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 592.67 प्वाइंट्स यानी 0.70% की फिसलन के साथ 84,404.46 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 176.05 प्वाइंट्स यानी 0.68% की गिरावट के साथ 25,877.85 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे और कुछ के कल आएंगे और इनके साथ ही अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

मारुति सुजुकी इंडिया, श्रीराम फाइनेंस, गेल इंडिया, वेदांता, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसीसी, एप्टुस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल, डॉ लाल पैथलैब्स, पतंजलि फूड्स, फीनिक्स मिल्स, आरआर काबेल, सम्मन कैपिटल, शेफलर इंडिया और स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

 

1 नवंबर यानी कल शनिवार को इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

अर्बन कंपनी, एफल 3आई, आजाद इंजीनियरिंग, जीएचसीएल, जेके सीमेंट, नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया, ओरिएंट सीमेंट, एसबीएफसी फाइनेंस और टाटा केमिकल्स कल 1 नवंबर को कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर आईटीसी का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 2% बढ़कर ₹5,179.8 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 3.4% गिरकर ₹18,021.3 करोड़ पर आ गया। इस दौरान आईटीसी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2.1% बढ़कर ₹6,252 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 32.8% से 34.7% पर पहुंच गया। साथ ही बोर्ड ने अमिताभ कांत की एक डायरेक्टर और पांच साल के लिए एक स्वतंत्र डायरेक्टर के तौर पर नियुक्ति की है। इसके अलावा बोर्ड ने फिर से हेमंत मलिक को दो साल के लिए पूर्णकालिक निदेशक बनाया है।

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एनटीपीसी का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 0.1% बढ़कर ₹4,653.3 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 2.9% गिरकर ₹39,166.6 करोड़ पर आ गया।

DLF Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर डीएलएफ का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 14.6% गिरकर ₹1,180 करोड़ और रेवेन्यू 16.8% फिसलकर ₹1,643 करोड़ पर आ गया।

Dabur India Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर डाबर इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 6.5%बढ़कर ₹444.8 करोड़ और रेवेन्यू 5.4% उछलकर ₹3,191.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Swiggy Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर स्विगी का कंसालिडेटेड लॉस ₹626 करोड़ से बढ़कर ₹1,092 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू भी इस दौरान 54.4% उछलकर ₹5,561 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा बोर्ड का इरादा 7 नवंबर को क्यूआईपी या अन्य तरीकों से ₹10 हजार करोड़ तक का फंड जुटाने का है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रिलायंस इंटेलिजेंस के जरिए देश भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को अपनाने में तेजी लाने के लिए गूगल के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। इस साझेदारी के तहत जियो यूजर्स को गूगल जेमिनी के लेटेस्ट वर्जन वाला गूगल एआई प्रो प्लान 18 महीने के लिए फ्री मिलेगा। 18 महीने के ऑफर की कीमत ₹35,100 है।

Tata Consultancy Services

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने टाटा मोटर्स के साथ पांच साल की साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत एआई-ड्रिवेन टीसीएस इंटेलिजेंट अर्बन एक्सेंज (IUX) से लैस टाटा मोटर्स का सस्टेनेबिलिटी प्लेटफॉर्म प्रकृति ईएसजी डेटा को डिजिटाइज करेगी और रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी। साथ ही इससे ऑटोमेटेड ईएसजी कंप्लॉयंस रिपोर्टिंग और डेटा-ड्रिवेन सस्टेनेबिलिटी इनसाइट्स होगी। इस पहल का उद्देश्य अपने काम का पर्यावरण पर असर मापने की क्षमता को मजबूत करना है।

वी2 रिटेल ने ₹2,245.75 के फ्लोर प्राइस पर अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू लॉन्च किया है। सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक यह इश्यू ₹300 करोड़ का हो सकता है, जिसे बढ़ाकर ₹400 करोड़ किया जा सकता है।

एमटीएआर टेक को मौजूदा ग्राहकों से ₹263.54 करोड़ का इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है।

आज कोफोर्ज, लौरस लैब्स, एनआरबी बियरिंग्स, पीडीएस, सुप्रीम पेट्रोकेम, जैश गेजिंग टेक्नोलॉजीज और जूलियन एग्रो इंफ्राटेक के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज और मॉडर्न इंसुलेटर्स के स्पिन-ऑफ की भी आज एक्स-डेट है। साथ ही टाइम्स ग्रीन एनर्जी (इंडिया), टाइटन इंटेक और दर्शन ओर्ना के राइट्स की एक्स-डेट है तो फिनोटेक्स केमिकल के स्प्लिट और बोनस की भी आज एक्स-डेट है। साथ ही मंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स के अमलगमेशन की एक्स-डेट है।

आज सम्मान कैपिटल (Sammaan Capital) में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top