Markets

Stocks to Watch: शुक्रवार 31 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 17 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: शुक्रवार 31 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 17 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Last Updated on October 31, 2025 8:06, AM by Pawan

Stocks to Watch: शुक्रवार, 31 अक्टूबर को शेयर बाजार में कई दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। ITC, रिलायंस, डाबर, NTPC और स्विगी जैसी कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं। कुछ कंपनियों का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा, जबकि कुछ के मुनाफे और रेवेन्यू में गिरावट देखने को मिली। साथ ही, कुछ कंपनियों नए ऑर्डर और पार्टनरशिप जैसे अहम ऐलान किए हैं।

FMCG सेक्टर की दिग्गज ITC Limited का मुनाफा सालाना बढ़कर ₹5,180 करोड़ रुपये रहा। यह मार्केट अनुमान ₹5,062 करोड़ से थोड़ा बेहतर है। हालांकि कंपनी की कुल आमदनी घटकर ₹18,021 करोड़ रुपये रह गई। जबकि पिछले साल यह ₹18,648 करोड़ रुपये थी।

 

डाबर इंडिया के नतीजे तकरीबन अनुमान के मुताबिक रहे। मुनाफा और आय थोड़ी कम रही, जबकि EBITDA और मार्जिन उम्मीद से बेहतर रहे। मुनाफा सालाना आधार पर 6% और रेवेन्यू 5% बढ़ी। EBITDA 7% चढ़ा और मार्जिन में सुधार दिखा। कंपनी ने ₹2.75 प्रति शेयर डिविडेंड का एलान किया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और Google ने मिलकर भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को आगे बढ़ाने और देश में लोकल कंप्यूटिंग कैपेसिटी बढ़ाने के लिए साझेदारी की है। यह साझेदारी सिर्फ प्रोडक्ट तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें कंज्यूमर और बिजनेस एप्लिकेशन के साथ AI मॉडल को ट्रेन और इस्तेमाल करने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर भी शामिल है।

प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 88% घटकर ₹112 करोड़ रुपये रह गया, जबकि अनुमान ₹313 करोड़ था। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 12% गिरकर ₹2,589 करोड़ रही। बैंक का ग्रॉस NPA 5.02% और नेट NPA 1.37% पर पहुंच गया, जो पिछली तिमाही से थोड़ा ऊपर है।

फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy का कंसोलिडेटेड घाटा सितंबर तिमाही में बढ़कर ₹1,092 करोड़ रुपये हुआ। पिछले साल यह ₹626 करोड़ था। कंपनी की आय ₹3,601 करोड़ से बढ़कर ₹5,561 करोड़ हो गई यानी लगभग 54% सालाना ग्रोथ रही।

सरकारी बिजली कंपनी NTPC का स्टैंडअलोन मुनाफा ₹4,653 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा। आय में 3% की गिरावट रही, लेकिन EBITDA 3% से ज्यादा बढ़ा। मार्जिन में भी हल्का सुधार दिखा। कुल मिलाकर नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे।

मशहूर ब्रांड फेविकोल की पेरेंट कंपनी Pidilite का कंसोलिडेटेड मुनाफा ₹540.3 करोड़ से बढ़कर ₹584.6 करोड़ हो गया। आय ₹3,235 करोड़ से बढ़कर ₹3,554 करोड़ रही और EBITDA ₹769 करोड़ से बढ़कर ₹850 करोड़ रुपये पहुंच गया। मुनाफा अनुमान से थोड़ा कम, जबकि आय उम्मीद से बेहतर रही।

अल्कोहल बेवरेज सेक्टर की United Spirits का मुनाफा सालाना आधार पर 36% बढ़ा और बाजार के अनुमान से बेहतर रहा। आय में 11% और EBITDA में 32% की बढ़ोतरी हुई। मार्जिन में भी सुधार दिखा।

स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली Navin Fluorine का मुनाफा 150% उछलकर ₹59 करोड़ से ₹148 करोड़ हो गया। आय ₹519 करोड़ से बढ़कर ₹758 करोड़ हुई। EBITDA ₹108 करोड़ से बढ़कर ₹246 करोड़ पहुंचा और मार्जिन 20.8% से बढ़कर 32.4% पर रहा।

BEL (Bharat Electronics Ltd)

सरकारी डिफेंस कंपनी BEL को 22 अक्टूबर के बाद से अब तक ₹732 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। इनमें सॉफ्टवेयर-डिफाइंड रेडियो, टैंक सब-सिस्टम, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, मिसाइल कंपोनेंट और साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन शामिल हैं।

रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज DLF का मुनाफा 14.5% घटकर ₹1,180 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल यह ₹1,381 करोड़ था। आय 16.8% घटकर ₹1,643 करोड़ और EBITDA 43.5% घटकर ₹283.5 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन 25.4% से घटकर 17.3% हो गया।

IEX (Indian Energy Exchange)

पावर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म IEX का मुनाफा 14% बढ़कर ₹108.3 करोड़ से ₹123.3 करोड़ रुपये हो गया। आय ₹139 करोड़ से बढ़कर ₹153.9 करोड़ रही। EBITDA ₹119.8 करोड़ से बढ़कर ₹133.4 करोड़ पर पहुंचा और मार्जिन 86% से बढ़कर 86.7% पर रहा।

ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली Ask Automotive का मुनाफा 19.4% बढ़कर ₹80 करोड़ रुपये हुआ। आय 8.2% बढ़कर ₹1,054 करोड़ और EBITDA 16.4% बढ़कर ₹136.9 करोड़ रहा। मार्जिन 12% से बढ़कर 13% हो गया।

इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली TD Power का मुनाफा 45.4% बढ़कर ₹60 करोड़ रुपये हुआ। आय 47.7% बढ़कर ₹452.5 करोड़ और EBITDA ₹55.6 करोड़ से बढ़कर ₹82.6 करोड़ हुआ। मार्जिन मामूली सुधार के साथ 18.2% पर रहा।

NBFC सेक्टर की IIFL Finance को इस तिमाही में ₹376.3 करोड़ का मुनाफा हुआ, जबकि पिछले साल ₹157 करोड़ का घाटा था। NII 6.1% बढ़कर ₹1,439 करोड़ रुपये पर पहुंचा।

FMCG और एग्री सेक्टर LT Foods का मुनाफा 10.4% बढ़कर ₹163.9 करोड़ रुपये हुआ। रेवेन्यू 31.2% बढ़कर ₹2,765.7 करोड़ और EBITDA 34.7% बढ़कर ₹309.4 करोड़ हुआ। मार्जिन 10.9% से बढ़कर 11.19% पर पहुंचा।

डिफेंस और एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर MTAR Tech को ₹264 करोड़ रुपये का इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि यह ऑर्डर उसके मौजूदा कस्टमर ने दिया है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top