Last Updated on October 31, 2025 20:41, PM by Pawan
Stocks to BUY: रुबिकॉन रिसर्च के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 54 फीसदी तक की उछाल देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। इस रिपोर्ट के बाद रुबिकॉन रिसर्च के शेयरों में शु्क्रवार 31 अक्टूबर को करीब 3 फीसदी तक की उछाल देखने को मिली।
मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि उसके ‘बुल केस सिनारियो’ में रुबिकॉन रिसर्च के शेयरों में 54% तक की तेजी देखी जा सकती है। ब्रोकरेज ने कहा कि रुबिकॉन रिसर्च एक तेजी से बढ़ती, रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) आधारित फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बताया है। यह मुख्य रूप से रेग्युलेटेड मार्केट्स, खासतौर से अमेरिका पर केंद्रित है।
ब्रोकरेज के मुताबिक, पिछले एक दशक में रुबिकॉन ने कई डोज फॉर्म्स में व्यापक क्षमताएं विकसित की हैं। स्पेशियलिटी प्रोजेक्ट्स में मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड बनाया है और US मार्केट में रेग्युलेटरी कंप्लायंस को लगातार बरकरार रखा है। इन सबके चलते कंपनी ने एक मजबूत और टिकाऊ बिजनेस मॉडल तैयार किया है।
रेटिंग और प्राइस टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने रुबिकॉन रिसर्च के शेयरों को ‘Buy’ की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। साथ ही इसके लिए 740 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके गुरुवार के बंद भाव से 22% की संभावित बढ़त को दिखाता है।
इसके साथ ही ब्रोकरेज ने ‘बुल केस सिनारियो’में रुबिकॉन रिसर्च के शेयरों के लिए 930 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में गुरुवार के बंद भाव से करीब 54% तक की उछाल की संभावना दिखाता है।
वित्तीय प्रदर्शन में मजबूत सुधार
कंपनी के वित्तीय आंकड़े भी मजबूत सुधार दिखाते हैं। FY22 से FY25 के बीच रुबिकॉन के रेवेन्यू में 60% CAGR की दर से ग्रोथ मिली, 1,280 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। FY22 में कंपनी जहां 39.2 करोड़ रुपये EBITDA लॉस में रही थी। वहीं FY25 में कंपनी ने ₹250 करोड़ का EBITDA लाभ दर्ज किया।
इसी अवधि में कंपनी का नेट लॉस ₹67 करोड़ से पलटकर ₹130 करोड़ का शुद्ध मुनाफे में बदल गया। कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) FY25 में 29% रहा।
आगामी सालों का अनुमान
मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि FY25 से FY28 के बीच कंपनी के रेवेन्यू में 29% CAGR, EBITDA में 32% CAGR, शुद्ध मुनाफे में 43% CAGR की ग्रोथ देखने को मिली। FY28 तक कंपनी का रेवेन्यू ₹2,780 करोड़, EBITDA ₹580 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 390 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।