Last Updated on October 31, 2025 20:43, PM by Pawan
Share Market This Week: भारतीय शेयर बाजारों में लगातार 4 हफ्तों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। पिछले दो दिनों में हुई तेज मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी इस हफ्ते लाल निशान में बंद हुए। हालांकि सरकारी बैंकों (PSU Banks) ने मजबूती दिखाई और बाकी सेक्टरों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया।
इस हफ्ते का कारोबारी प्रदर्शन
एनएसई का निफ्टी-50 इंडेक्स इस हफ्ते 0.3% गिरकर 25,722 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीएसई सेंसेक्स भी 0.3% की गिरावट के साथ 83,939 के स्तर पर रहा। सप्ताह के शुरुआती दिनों में बढ़त के बावजूद, आखिरी दो दिनों में तेज मुनाफावसूली देखने को मिली। इसके चलते निफ्टी इंडेक्स इन दो दिनों में 450 अंकों से अधिक गिर गया।
PSU बैंकों की चमक
दूसरे सेक्टरों में गिरावट
निफ्टी में शामिल 50 में से 40 शेयर शुक्रवार को लाल निशान में बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट फार्मा, आईटी और फाइनेंशियल सेक्टरों में देखने को मिली। Eternal Health के शेयर 3% गिरे, Max Healthcare में 3% की गिरावट आई। Cipla ने FY26 के लिए मार्जिन आउटलुक घटाया, जिससे शेयर 2% टूटे। Mphasis 5% गिरा, जबकि Bandhan Bank 8% लुढ़का, जिससे बैंकिंग इंडेक्स पर दबाव बना।
मजबूत प्रदर्शन करने वाले शेयर
हालांकि दूसरी ओर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) के शेयर 4% उछले, क्योंकि कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। श्रीराम फाइनेंस में 2% की बढ़त, नवीन फ्लोरीन 15% उछला, कंपनी ने FY26 के लिए राजस्व गाइडेंस बढ़ाई। Strides Pharma के शेयर 9% चढ़े, मजबूत मार्जिन सुधार के चलते।
मार्केट सेंटीमेंट
NSE का एडवांस–डिक्लाइन रेशियो 2:3 रहा, यानी गिरने वाले शेयर बढ़ने वालों से अधिक रहे। यह निवेशकों के सेंटीमेंट के कमजोर होने का संकेत है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।