Last Updated on October 31, 2025 20:40, PM by Pawan
Patanjali Foods Q2 Results: पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने शुक्रवार 31 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 67.4% बढ़कर 517 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 309 करोड़ रुपये रहा था।
वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 21% बढ़कर 9,344.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले साल 8,101.5 करोड़ रुपये रहा था। पतंजलि फूड्स का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सितंबर तिमाही में 19.4% बढ़कर 552 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA मार्जिन 5.6% रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में रहे 5.7% से थोड़ा कम है।
FMCG और एडिबल ऑयल का सेंगमेंट का मजबूत प्रदर्शन
वहीं, एडिबल ऑयल (Edible Oil) सेगमेंट ने सालाना आधार पर 17.17% और तिमाही आधार पर 4.33% की ग्रोथ दर्ज की। कुल बिक्री का करीब 76% हिस्सा अब भी इसके ऑयल बिजनेस से आता है।
कंपनी का कुल प्रदर्शन
FY26 की पहली छमाही (H1FY26) में कंपनी की कुल आय ₹18,564.86 करोड़ रही। जबकि कुल EBITDA ₹937.5 करोड़ पर पहुंचा। कंपनी के मुताबिक, FMCG सेगमेंट ने कुल रेवेन्यू में 27% और EBITDA में 60% का योगदान दिया। कंपनी ने ऑयल पाम प्लांटेशन में भी विस्तार जारी रखा है। सितंबर 2025 तक यह क्षेत्र 1 लाख हेक्टेयर से अधिक हो गया। साथ ही, विज्ञापन और प्रचार पर कंपनी ने अपनी आय का लगभग 2% खर्च किया, ताकि ब्रांड की विजिबिलिटी और बढ़ाई जा सके।
शेयरों में हल्की गिरावट
पतंजलि फूड्स के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 602.55 रुपये के भाव पर बंद हुए। साल 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों का प्रदर्श लगभग सपाट रहा है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।