Last Updated on October 31, 2025 7:26, AM by Khushi Verma
Meta Shares: फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (Meta Platforms Inc) के शेयरों में गुरुवार 30 अक्टूबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) में निवेश से जुड़ी चिंताएं फिर से उभर आईं। इसके चलते इसके शेयरों में लगभग 12% तक की गिरावट देखने को मिली। खबर लिखे जाने के समय कंपनी के शेयर 662.44 डॉलर के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जो इसके पिछले बंद भाव से 11.87% नीचे था।
AI इंफ्रास्ट्रक्चर में भारी निवेश से बढ़ी चिंता
मेटा ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर का अनुमान बढ़ाकर 70 अरब से 72 अरब डॉलर के बीच कर दिया है। पहले यह अनुमान 66 अरब डॉलर से 72 अरब डॉलर के बीच था। इस बढ़े हुए खर्च का मकसद AI इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना और गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और ओपनएआई जैसी कंपनियों से मुकाबला करना है।
कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस भारी खर्च का बचाव करते हुए कहा, “यह अभी शुरुआती चरण है, लेकिन हम अपने कोर बिजनेस में एआई से पॉजिटिव नतीजे देख रहे हैं। यही हमें इस क्षेत्र में और अधिक निवेश करने का भरोसा दे रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि मेटा “सुपरइंटेलिजेंस के युग” के लिए अपनी क्षमता बढ़ाने में जुटी है, जिसे उन्होंने “एक पीढ़ीगत परिवर्तन” बताया।
AI पर बड़ा दांव
मेटा ने इस साल की शुरुआत में AI स्टार्टअप Scale AI में 14.3 अरब डॉलर का निवेश किया था। इसके साथ ही कंपनी ने Scale AI के सीईओ एलेक्जेंडर वांग को अपने नए सुपरइंटेलीजेंस लैब्स डिवीजन का प्रमुख बनाया है, जहां उनके साथ पूर्व GitHub सीईओ नैट फ्रीडमैन भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा, मेटा ने कई नए क्लाउड पार्टनरशिप समझौते भी किए हैं ताकि अपने एआई नेटवर्क को और मजबूत किया जा सके।
मुनाफे में भारी गिरावट
सितंबर तिमाही में मेटा का नेट प्रॉफिट घटकर $2.71 अरब पर आ गया, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में $15.69 अरब डॉलर रहा था। कंपनी का अर्निंग प्रति शेयर (EPS) भी $6.03 से घटकर $1.05 रह गया। कंपनी ने बताया कि यह गिरावट मुख्य रूप से एक वन-टाइम टैक्स चार्ज के कारण हुई है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक सिग्नेचर बिल से जुड़ा है।
रेवेन्यू में 26% की बढ़ोतरी्
हालांकि मुनाफे में गिरावट के बावजूद कंपनी के रेवेन्यू में सुधार देखने को मिला। तिमाही के दौरान मेटा का रेवेन्यू 26% बढ़कर $51.24 अरब पहुंच गया। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से डिजिटल विज्ञापन बिजनेस और रील्स व व्हाट्सएप मोनेटाइजेशन से आई ह
 
													
																							 
																								
												
												
												 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						