Last Updated on October 31, 2025 17:50, PM by Khushi Verma
मारुति सुजुकी इंडिया का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 8 प्रतिशत बढ़कर 3349 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 3102.5 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 42344.20 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2024 तिमाही के रेवेन्यू 37449.2 करोड़ रुपये से 13 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि सितंबर 2025 तिमाही में उसके खर्च 39018.4 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 33879.1 करोड़ रुपये थे।