Last Updated on October 31, 2025 7:26, AM by Khushi Verma
Lenskart IPO: आईवियर रिटेलर लेंसकार्ड सॉल्यूशंस लिमिटेड (Lenskart Solutions Ltd) का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 31 अक्टूबर से खुलेगा। इसे 4 नवंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। आईपीओ खुलने से पहले लेंसकार्ट के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में काफी उतार-चढ़ाव दिखा है। हालांकि, एंकर इन्वेस्टर्स ने IPO में मजबूत दिलचस्पी दिखाई है।
एंकर बुक को तगड़ा रिस्पॉन्स
Lenskart के एंकर बुक को इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी को करीब ₹68,000 करोड़ के बिड्स मिले हैं। यह कुल इश्यू साइज का लगभग 10 गुना और एंकर बुक साइज का 20 गुना है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) का हिस्सा करीब 52% रहा। इनमें BlackRock, GIC, Fidelity, Nomura और Capital International जैसे बड़े नाम शामिल हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों में SBI Mutual Fund, ICICI Prudential, HDFC, Kotak और Birla Sun Life जैसी प्रमुख म्यूचुअल फंड कंपनियों ने पब्लिक ऑफरिंग से पहले शेयरों के लिए बोली लगाई है।
लेंसकार्ट IPO के GMP में काफी उतार-चढ़ा दिख रहा है। यह हाई वैल्यूएशन की चिंता से घटकर ₹48 प्रति शेयर तक आ गया था, जो एक वक्त ₹108 था। हालांकि, एंकर इन्वेस्टर्स की मजबूत दिलचस्पी के चलते इसमें थोड़ा उछाल आया। इसका लेटेस्ट GMP ₹67 है। इसके हिसाब से लेंसकार्ट की लिस्टिंग ₹469 प्रति शेयर पर हो सकती है। यह ₹402 के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 16.67% के लिस्टिंग गेन का संकेत देता है।
ग्रे मार्केट वह अनौपचारिक बाजार है जहां आईपीओ अलॉटमेंट से पहले और लिस्टिंग से पहले तक शेयरों की खरीद-बिक्री होती है। निवेशक आमतौर पर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) को देखकर लिस्टिंग के दिन संभावित मुनाफे का अंदाजा लगाते हैं।
₹7,278 करोड़ जुटाने की योजना
SoftBank Group Corp. के सपोर्ट वाली यह कंपनी अपने आईपीओ के जरिए करीब ₹7,278.02 करोड़ जुटाने जा रही है। इससे कंपनी का पोस्ट-इश्यू वैल्यूएशन ₹69,741 करोड़ तक पहुंच सकता है।
कंपनी के शेयरों की प्राइस बैंड ₹382-₹402 प्रति शेयर रखी गई है। इसमें 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है। एक लॉट में 37 शेयर होंगे, यानी कम से कम ₹14,874 का निवेश जरूरी होगा।
आईपीओ की टाइमलाइन
Lenskart का IPO 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। अलॉटमेंट 6 नवंबर को फाइनल होगा। वहीं, शेयरों की लिस्टिंग 10 नवंबर को BSE और NSE दोनों एक्सचेंज पर होगी।
कंपनी ₹2,150 करोड़ का फंड नए इश्यू के जरिए जुटाएगी। मौजूदा निवेशक 12.76 करोड़ शेयर बेचेंगे, जो ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत आएंगे।
कौन बेच रहे हैं हिस्सेदारी
OFS में कंपनी के फाउंडर और CEO पीयूष बंस (Peyush Bansal), SoftBank का SVF II Lightbulb (Cayman), Kedaara Capital, ChrysCapital का PI Opportunities Fund II, KKR की MacRitchie Investments, और Alpha Wave Ventures हिस्सेदारी बेचेंगे। IPO के बाद कंपनी के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 19.9% से घटकर 17.7% रह जाएगी।
SBI और राधाकिशन दमानी की एंट्री
IPO से पहले SBI Mutual Fund ने Lenskart में ₹100 करोड़ का निवेश किया है, जिससे कंपनी की वैल्यूएशन करीब $7.7 बिलियन आंकी गई। इससे पहले DMart के फाउंडर राधाकिशन दमानी ने भी ₹90 करोड़ के शेयर खरीदे थे।
तेजी से बढ़ रहा बिजनेस
पिछले तीन सालों में कंपनी का Revenue करीब 30% हर साल बढ़ा है, जबकि EBITDA में 90% सालाना की बढ़ोतरी हुई है। FY25 में Lenskart का Revenue ₹6,652 करोड़ और मुनाफा ₹297 करोड़ रहा, जिसमें एक बार का गेन भी शामिल है।
कंपनी के पास फिलहाल 2,100 से ज्यादा स्टोर हैं, जिनमें से 40% Revenue अंतरराष्ट्रीय बाजारों से आता है।
IPO एडवाइजर्स और बाजार का माहौल
इस इश्यू में Kotak Mahindra Capital, Axis Bank, Avendus Capital, Intensive Fiscal Services, Citigroup और Morgan Stanley सलाहकार की भूमिका में हैं।
‘Shark Tank India’ के जज Peyush Bansal द्वारा स्थापित Lenskart इस महीने की दो अन्य बिलियन डॉलर की लिस्टिंग्स के बाद अब तीसरी हाई-प्रोफाइल कंपनी बनने जा रही है। भारत का IPO बाजार अक्टूबर 2025 में रिकॉर्ड तोड़ माह और साल का सबसे मजबूत प्रदर्शन करने की ओर बढ़ रहा है।
 
													
																							 
																								
												
												
												 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						 
													 
						